Sudarshan Today
badnagar

बदनावर में विकास यात्रा शुरू: उद्योग मंत्री दत्तीगांव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

20 दिन तक यात्रा क्षेत्र में घूमेगी

बदनावर। विकास की लहर हर गांव हर शहर एवं शासन की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विधानसभा में निकाली जा रही 20 दिवसीय विकास यात्रा रविवार को पश्चिम क्षेत्र के ग्राम बोरदी से शुरू हुई। प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर आदिवासी भगौरिया नृत्य दल की प्रस्तुति भी हुई।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दत्तीगांव ने कहा कि शासन ने गांव के प्रत्येक व्यक्ति के हितों के लिए योजनाएं बनाई है। योजनाओं की जानकारी घर घर पहुंचे और लोग अधिक से अधिक संख्या में लाभ ले सके इस उद्देश्य से यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम क्षेत्र अब विकास के मामले में लगातार आगे बढ़ रहा है। गांव से गांव पक्की सड़को से जुड़ रही है। वही जल संरचनाएँ बैराज, तालाब बनने से भूजल स्तर बढ़ रहा। उन्होंने कहा कि पश्चिम क्षेत्र में एक और नया उद्योग लगने वाला है। जिसकी तैयारियां चल रही है। बदनावर क्षेत्र विकास के मामले में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे बदनावर की तस्वीर व तकदीर दोनों बदल रही है। विकास यात्रा का उद्देश्य नए हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करना, विभिन्न योजनाओं का लाभ देना, पहले के हितग्राहियों से संवाद स्थापित करना तथा छूटे हुए हितग्राहियों का नाम जोड़ना है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश भी दिए कि शासन की योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति को बताएं व लाभ दिलाएं।
इस मौके पर ग्राम बोरदी में करीब 37. 85 लाख की लागत से निर्मित नवीन गौशाला एवं 9 लाख लागत से निर्मित आंगनवाड़ी भवन के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन मद से स्वीकृत 3.54 लाख लॉगत के सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण भी किया गया। इसके अलावा कुछ कार्यों के भूमिपूजन भी हुए। इस मौके पर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष मंत्री राजेश अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ प्रहलादसिह सोलंकी, भाजपा के यात्रा प्रभारी अशोक जैन, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मनोज सोमानी, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह सक्तावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह देवड़ा, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य दिनेश गिरवाल, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह पिपलीपाडा, शिवरामसिह रघुवंशी, अशोक पटेल, हितेंद्र राजपुरोहित, विजयसिंह पँवार, गिरधारी गिरवाल, एसडीएम मेघा पंवार, तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ एवं सभी विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसके बाद यात्रा बोरदा, तिलगारा होकर ग्राम संदला पहुंची। जहां धूमधाम से ग्रामीणों ने यात्रा की अगवानी की। यात्रा सोमवार सुबह ग्राम छायन से शुरू होगी। उक्त यात्रा 20 दिन तक विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में जाएगी। अंतिम दिन 25 फरवरी को ग्राम गोविंदपुरा पहुंचेगी। जहां समापन होगा।

Related posts

महारैली एवं जन आंदोलन मैं पहुंचने के लिए सिसोदिया ने दी विभिन्न गांव में वाहन की सुविधा

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल किया भूमिपूजन

Ravi Sahu

पहला निमंत्रण दिया चिंतामन गणेशजी को अब धूमधाम से निकलेगी शिव बारात

Ravi Sahu

बदनावर के स्थानक भवन में हुए प्रवचन

Ravi Sahu

बाबा बैजनाथ मेले का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

विकास यात्रा ग्राम बखतपुरा पहुंची मंत्री राजवर्धन ने हितग्राहियों को दिए प्रमाण पत्र

Ravi Sahu

Leave a Comment