Sudarshan Today
MANDLA

जंगलों का हो रहा अतिक्रमण, विभाग बेखबर

जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- जिले के वन परिक्षेत्र मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया के पोषक ग्राम खम्हरिया में लोगों के द्वारा वन विभाग के बडे झाड़ के वन भूमि पर अतिक्रमण कर पशु रहवास बना रहे हैं। बता दें कि अतिक्रमणकारी मंगल सिंह भवेदी पिता किशोर भवेदी पंडा टोला खम्हरिया निवासी के द्वारा रयगाँव खम्हरिया सिंगारपुर तिराहा स्थित नयेगाँव सड़क किनारे वन विभाग के बड़े झाड़ के वन भूमि को अपने कब्जे में ले कर पशुओं के लिए रहवास व अन्य तरह से अतिक्रमण कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस प्रकार के अतिक्रमण पर रोक नही लगाया गया तो उक्त वन विभाग के बडे झाड़ के वन भूमि पर अनेक लोगों के द्वारा भी अतिक्रमण करने में कसर नही छोड़ेंगे। संबंधित विभाग को चाहिए कि उक्त अतिक्रमण स्थल पर पहुँच कर अतिक्रमणकारियों से कब्जा वन भूमि से कब्जा हटवाया जाये ताकि आगे भी किसी भी प्रकार से लोगों के द्वारा वन विभाग के भूमि में कब्जा ना कर सके। स्थानीय लोगों में कुशल शिवरे, धरम भारतीया, बुध लाल भारतीया, गुलाब परते, बजरु यादव, रामू भवेदी, अर्जुन भवेदी, फुंदी भारतीया, जग सिंह भारतीया, मनोज मार्को, जेठू मार्को, अनिल शिवरे, युवराज शिवरे, राम कुमार परते सहित ग्राम के अन्य लोगों ने संबंधित विभाग से वन भूमि पर अतिक्रमण हटवाने के लिए कहा गया।

Related posts

गैस एजेंसी तथा पेट्रोल पंपों में लगाए जा रहे मतदाता जागरूकता के पोस्टर*

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं एसपी ने लिया मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की तैयारियों का जायजा

Ravi Sahu

‘निर्झरणी महोत्सव’16 फरवरी को ,शीला त्रिपाठी देगी भक्ति गीतों की प्रस्तुति

Ravi Sahu

आम आदमी पार्टी ने नैनपुर जिला बनाओ अभियान का किया समर्थन

Ravi Sahu

गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं रखें 

Ravi Sahu

जनपद पंचायत सभा कक्ष में जीआईएस आधारित कार्य योजना के एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment