Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

चोरों द्वारा विद्युत मोटर चोरी कर बोरिंग के गड्ढे में पत्थर डालकर किया क्षतिग्रस्त

ब्यूरो चीफ रानू लोधी की रिपोर्ट
पिछोर _ भोंती थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पिपारा निवासी अतर सिंह लोधी पुत्र कुंवर राज लोधी दिनांक 25 /01 2022 को रात 9:00 बजे अपने खेत पर से घर चला गया और वह जब सुबह आया तो देखा कि उसकी आकाश की मोटर को रात में कुआं पर से दिनेश पुत्र देवलाल पाल के साथ और अन्य व्यक्ति आकाश विद्युत मोटर को चोरी कर ले गये एवं बोरिंग में पत्थर डालकर उसे भी बंद कर गया जिससे मेरी खेतकी खड़ी फसल सूख रही है एवं आज रात में दिनेश को मोटर ले जाते हुए रात तकरीबन 10:00 बजे मोटर साइकिल पर ले जाते हुए अपने साथी के साथ देखा हुआ है उक्त जानकारी के अनुसार मौके पर गवाह शीला पत्नी प्राण सिंह लोधी ,गजेंद्र पुत्र प्रताप लोधी इन लोगों ने दिनेश को अपने साथी के साथ मोटर को ले जाते हुए देखा है अतः अतर सिंह लोधी ने आज थाने जाकर आवेदन दिया जिसमें उसने दिनेश पाल पुत्र देवलाल पाल के खिलाफ मोटर चोरी करने बा बोरिंग गड्डे में पत्थर डालने को लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई कि मेरी मोटर वापस दिलाई जाए एवं चोरों पर उचित कार्यवाही की जाए

Related posts

निजी वाहनों पर मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस लिखकर उड़ाई जा रही है नियमों की धज्जियां

Ravi Sahu

नवनियुक्त शिक्षकों को विभागीय जानकारी का दिया प्रशिक्षण – मास्टर ट्रेनर विजय गनवानी

Ravi Sahu

सांसद श्री पाटिल ने सी.एच.सी. छैगाँवमाखन को दिए आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण

Ravi Sahu

खरगोन खनिज विभाग द्वारा कड़कड़ाती ठंड में बाइक पर सँवार होकर नर्मदा किनारे अवैध रेत उत्खनन पर की कार्यवाही ,,,,सावन चौहान

Ravi Sahu

शहर की सड़के व हाइवे पर आवारा मवेशियों के डेरे से भारी वाहनों के आवागमन में परेशानी दुर्घटना का अंदेशा 

Ravi Sahu

उप सरपँच चुनाव में पंच गीनुबाई कमश्या विजय हुई

Ravi Sahu

Leave a Comment