Sudarshan Today
shadol

फुटबाल प्रतियोगिता फाइनल मैच में बुढार की टीम हुई विजयी,बुढार ने अनूपपुर को 1, 0 से जीत हासिल की

आशीष नामदेव शहडोल बुढ़ार

कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबाल को क्रांति का स्वरूप देने के उद्देश्य से फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के ग्राम पथरौडी एवं देवरा में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबाल प्रतियोगिता में आज फाइनल मैच डीएफए अनूपपुर वर्सेस एनएफसी बुढार बीच खेला गया जिसमें बुढार ने अनूपपुर को 1, 0 से विजय हासिल की। प्रतियोगिता, के मुख्य अतिथि जीवन सिंह धुर्वे अध्यक्ष जनपद पंचायत कोतमा द्वारा विजेता टीम को शील्ड एवं पुरस्कार देकर सम्‍मानित किया गया। इस अवसर महेंद्र सिंह मरावी पूर्व जनपद अध्यक्ष, देवनाथ सिंह (जनपद सदस्य) आयोजक मंडल लखन सिंह धुर्वे शिक्षक देव लाल केवट कैलाश केवट तुलसी केवट श्री कुलदीप केवट लखन सिंह मार्को एवं समस्त वार्ड फुटबॉल खिलाड़ी ग्राम श्रीमती देववती सिंह धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत पिथरौडी सहित फुटबाल प्रेमी उपस्थित थें। इसी प्रकार (फुटबॉल क्रांति) देवहरा, जिला अनूपपुर में आयोजित स्वर्गीय अमरनाथ तिवारी एवं स्वर्गीय अशोक तिवारी जी की स्मृति में गोल्ड कप अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट खेल महोत्सव 2023 प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि फाइनल विजेता को मिलेगा 51000 रुपए उपविजेता को मिलेगा ₹ 25000, रुपए 9-1- 2023 आज खेले गए पहला सेमीफाइनल मुकाबले में चर्चा छत्तीसगढ़ वर्सेस छतरपुर एमपी के मध्य खेला गया जिसमें चर्चा की टीम 3-0 से विजयी हुई और फाइनल में प्रवेश किया। कल10,01,2023 दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, आगरा वर्सेस महोबा इसमें से जो विजयी होगा वह 11 जनवरी 2023 को फाइनल मैच में खेलेगा ।

Related posts

ग्राम पंचायत करकी के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता को लेकर के नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) और ब्यौहारी विधायक ने तैयारियों का लिया जायजा

Ravi Sahu

रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग अब हुआ आसान आरपीएफ पुलिस निरंतर कर रही देखरेख बुढ़ार। नगर में लागातार आरपीएफ पुलिस ने निरंतर कार्रवाई करते हुए

Ravi Sahu

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्राम पकरिया में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Ravi Sahu

गड्ढों से भरे राह में हों रहा नगर विकास रेलवे ओवर ब्रिज से लेकर बालवाड़ी स्कूल तक गड्ढों की भरमार बुढ़ार

Ravi Sahu

Leave a Comment