Sudarshan Today
DEPALPUR

इंदौर दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष उमराव सिंह मौर्य सांसद शंकर लालवानी से मिले

देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की खस्ताहाल सड़कों को दुरूस्त करने मांग पत्र सौंपा

सांसद श्री ललवानी ने अधिकारियों को सड़के सुधारने के दिए निर्देश

देपालपुर। देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों की सड़के खराब हो चुकी है। खस्ताहाल सड़कों के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे है। जर्जर सड़कों के गड्डे और धूल के गुबार ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गए है। इंदौर दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष उमराव सिंह मौर्य खराब सड़कों की मरम्मत को लेकर सांसद शंकर लालवानी से मिले और उन्हें सड़कों की दुरूस्तीकरण के लिए पत्र सौंपा। श्री मौर्य ने सांसद श्री लालवानी से मुलाकात कर देपालपुर विधानसभा क्षेत्र की लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली खराब सड़को को ठीक करने की मांग की। उन्होंने पत्र के माध्यम से देपालपुर बेटमा मार्ग पर चिकलौंडा फाटे से सगडोद सड़क आगरा से नेवरी अटावदा सड़क मार्ग अगराडी से अटावदा डांसरी पहुंच सड़क मार्ग
बनेड़िया से नाद्रा सुमठा सड़क मार्ग बनेड़िया से गंगाजल खेड़ी सड़क मुरखेडा से चिमनखेडी बनेड़िया सड़क मार्ग चंबल फुलान अंबालिया गिरोता सड़क मार्ग, हतोद से रोजडी- बडी कलमेर सड़क मार्ग सुपर कॉरीडोर से लिम्बोदा गारी सड़क मार्ग बुढानिया से बडा बागंडदा सुपर कॉरीडोर सड़क मार्ग, गौतमपुरा रोड से तलावली सड़क मार्ग
गौतमपुरा सड़क मार्ग से खरसोड़ा सड़क और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की बेटमा से खतेडीया सड़क सहित बेटमा से सनावदा- अजंदा सड़क बनेड़िया से मुंडला खिमलावदा सड़क मार्ग देपालपुर से करकी सड़क मार्ग देपालपुर सेमदा सड़क मार्ग फरकोदा कार्ई सड़क मार्ग गोकलपुर सांतेर कुनगारा सड़क मार्ग गौतमपुरा रलायता सड़क मार्ग गौतमपुरा बछौड़ा सड़क मार्ग गौतमपुरा भील बडोली सड़क मार्ग गिरोता पीरनलवासा ओसरा गडी बिलोदा सड़क मार्ग को ठीक करने की मांग की है। उक्त सभी सड़क मार्ग बहुत ही खराब होकर जर्जर हो चुके है और सड़के गड्डो में तब्दील हो गई है जिस कारण ग्रामीण जन और आमजन को यातायात में काफी दिक्कत और परेशानी हो रही है। श्री मोर्य के मांग पत्र पर कार्रवाई करते हुए सांसद श्री ललवानी ने संबधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर उन्हें दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया।

Related posts

देपालपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल द्वारा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क जारी 

Ravi Sahu

नारी सम्मान योजना को लेकर देपालपुर ब्लॉक में आयोजन 

Ravi Sahu

कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल का तूफानी जनसंपर्क कई जगह हुआ स्वागत 

Ravi Sahu

कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल ने किया जनसंपर्क कई जगह हुआ स्वागत

Ravi Sahu

देपालपुर में हजारों लोग हुए ठगी का शिकार 

Ravi Sahu

देपालपुर में बरसा लगातार रात भर पानी , चार दिन मे 10 इंच हुई बारिश

Ravi Sahu

Leave a Comment