Sudarshan Today
sironj

नवांकुर संस्था ने सेक्टर बैठक कर जैविक खेती एवं जल संरक्षण पर ग्रामीणों को दी जानकारी

 

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो प्रमुख रिमशा खान

सिरोंज। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित संस्था सर्व धर्म जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा बमोरीसाला सेक्टर की बैठक चाठोली में आयोजित की गई। जिसमें समिति के संयोजक प्रमोद रघुवंशी ने जैविक खेती एवं वैज्ञानिक खेती करने एवं जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने ग्रामीण किसानों को बताया की उत्पादन किस प्रकार से बड़े जिसके लिए वैज्ञानिक तरीकों एवं मिट्टी परीक्षण का उपयोग करने हेतु चर्चा के दौरान एवं रासायनिक दवाइयों एवं खाद का प्रयोग धीरे-धीरे कम किस प्रकार से करें। इसके अलावा कम मात्रा में रासायनिक खादों का प्रयोग करने एवं वैज्ञानिक तरीके से खेती किस प्रकार की जा सकती है, इस पर विस्तार से ग्राम वासियों को बताया गया एवं फसलों में लगने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों एवं उससे बचाव हेतु उपाय बताए। वही उन्होंने बताया कि वर्तमान में रायसानिक दवाइयों खाद के कारण अनेकों प्रकार की बीमारियों का सामना हम सब को करना पड़ रहा है, वही चाठोली के किसान राजीव कुमार दांगी एवं राजकुमार दांगी ने एक एकड़ जमीन में जैविक खेती करने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने गांव में सोख्ता गड्ढा बनवा कर पानी संरक्षण करने की शपथ भी ली है। प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष संजीव दांगी ने बताया की जैविक खेती करने से हमारी जमीन के पोषक तत्व भी नष्ट नहीं होते एवं जैविक खेती से वह उत्पादन हुए गेहूं चना एवं सभी खाद्यान्न फसलों का उपयोग हम खाने के लिए करते हैं। यह हमारे लिए बहुत ही लाभदायक रहता है जिससे कैंसर जैसी भयानक बीमारियों से मुक्ति मिलती है, कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई। बैठक में क्षेत्र की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्य एवं ग्रामीण
मन्नूलाल कुर्मी, राधारमण कुर्मी, राजेंद्र पटेल, विकास पटेल, देवेंद्र मालवीय, मनोहर अहिरवार, राहुल अहिरवार राजेंद्र दांगी, सुखबीर दांगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related posts

एलबीएस कॉलेज में प्राणी शास्त्र विषय में हुआ विषय विशेषज्ञ व्याख्यान एवं सेमिनार

Ravi Sahu

जैन समाज के लोग हाथों में मशाल लेकर उतरे सड़कों परजैन तीर्थ क्षेत्र सम्मेद षिखर को बचाने के लिए निकाली मशाल जुलुस रैली

Ravi Sahu

जनसेवा मित्रों ने महिलाओं को दी शासन की योजनाओं की जानकारी

Ravi Sahu

ईद मिलादुन्नबी के जलसे का आयोजन

Ravi Sahu

हिंदू जनजागृति मंच ने स्वर्गीय श्री अशोक सिंघल जी को जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Ravi Sahu

फारुख असलम गौरी बने सपा युवजन सभा मध्यप्रदेश के महासचिव

Ravi Sahu

Leave a Comment