Sudarshan Today
badnagar

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

 

बदनावर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धार में दिनांक 28/12/2022 को नव भारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत डीपीसी डी सी सेते के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त विकास खंड स्रोत समन्वयक , अकादमिक समन्वयक , विकास खंड सह समन्वयको ( साक्षरता )को डाईट प्राचार्य शुक्ला जी ने साक्षरता मिशन को सफल संचालन करने पर जोर दिया गया। डाईट के ठाकुर , व देशपांडे ने भी असाक्षरो के सर्वे व पंजीयन करने को कहा। जिला सह समन्वयक साक्षरता मिशन प्रभारी एफ एस जगदाले द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे जिले में चलाए जा रहे नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत समय सीमा में असाक्षरों का चिन्हाकन, उनका प्रौड शिक्षा एप में अक्षर साथी के माध्यम से पंजीयन नोडल द्वारा सत्यापन एवं सामाजिक चेतना केंद्रों के नियमित संचालन ,का प्रशिक्षण दिया गया । प्रौड शिक्षा ऐप के माध्यम से असाक्षरो का पंजीयन व सत्यापन कि प्रक्रिया को प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीटी को दिखाया गया। फरवरी 2023 में होने वाली नव साक्षरों की परीक्षा हेतु लक्ष्य का निर्धारण करने तथा नियमित रूप से मानिटरिंग हेतु निर्देेशित किया गया। बदनावर ब्लाक सह समन्वयक साक्षरता प्रभारी प्रदीप तिवारी उपस्थित हुए।

Related posts

उन्नति एकेडमी का वार्षिक उत्सव संस्कार संपन्न हुआ

Ravi Sahu

शिव पार्वती विवाह प्रसंग पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए

Ravi Sahu

दत्तीगांव की अनुशंसा पर मंदिरों के जीर्णोद्धार की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

Ravi Sahu

महारैली एवं जन आंदोलन मैं पहुंचने के लिए सिसोदिया ने दी विभिन्न गांव में वाहन की सुविधा

Ravi Sahu

बाबा बैजनाथ मेले का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment