Sudarshan Today
बैतूल

*गांव में छाया अंधेरा लोग हो रहे परेशान नही बदला ट्रांसफार्मर*

*डोक्या* जनपद पंचायत भीमपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डोक्या के ग्राम डोक्या में विगत 15 दिनों से नही है बिजली बिजली विभाग द्वारा पूरा बिल वसूली किया गया है। लेकिन लग रहा किसानों को हो रही परेशानी से बिजली विभाग को मतलब नहीं है, ट्रांसफार्मर के खराब होने की खबर लाइन मेन को दी थी उन्होंने ऊपर से आदेश की बात कही, फिर भी अब तक नही बदला गया ग्रामीण एवम किसानों द्वारा मोटर पम्प के बिल राशि समय पर भुगतान करते आए है, फिर भी खराब ट्रांसफार्मर नही बदला गया ग्रामीणों की फसल सूख रही है एव गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। बिजली न होने के कारण किसान एवं ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्प लाइन का सहारा लिया गया जिसके बाद भी बिजली विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई कल दिनांक 24/12/2022 दिन शनिवार को किसानों द्वारा बिजली विभाग खेड़ी सावलीगढ़ पहुंच कर बिजली कार्यालय में अपनी समस्या बताई लेकिन ग्रामीणों का कहना है की हमारी कोई सुनवाई नही की गई विभागीय अधिकारियो का कहना है की सीएम हेल्पलाइन से ठीक कराओ हम क्या करे। किसानों के हितेसी शिवराज जी की सरकार भी चुप्पी साधे बैठी है अब किसान लाचार बेबस नजर आ रहे है, किसानो के साथ हो रहे बिजली विभाग के अत्याचार को लेकर किसानों में आक्रोश है और किसानों का कहना है यदि अगले 2 दिन तक तक बिजली मुहैया नही करवाई जाती है तो कलेक्ट्रेट के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related posts

मुलताई के दुनावा में ग्राम पंचायत ने अभी तक के सारे भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

rameshwarlakshne

देवेंद्र सिंह रघुवंशी का हुआ चयन सहायक संचालक उद्योग प्रबंधन के पद के लिए MPPSC 2019 के एग्जाम में

Ravi Sahu

कृतिका गुगनानी, श्रद्धा खंडेलवाल, ज्योति यदुवंशी होंगे जनभागीदारी समिति के सदस्य 

Ravi Sahu

*बलदेव जी पाटनकर (यादव) निर्विरोध बने रानिया गवली समाज संगठन बैतूल के जिला अध्यक्ष

manishtathore

2 करोड़ 32 लाख से बन रही सड़क में मुरम की जगह पीली मिट्टी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की नजर नहीं आ रही

Ravi Sahu

बर्तन सड़क पर रख किया प्रदर्शन, ग्राम पंचायत हाय-हाय की नारेबाजी पेयजल संकट से जूझ रहे पीपलढाना के आदिवासी, नहीं हो रही कोई सुनवाई

asmitakushwaha

Leave a Comment