Sudarshan Today
थांदलामध्य प्रदेश

थांदला काकनवानी रोड पर स्थित कपास व्यापारी को आंख में मिर्ची डालकर लूटा एवं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो चुके पुलिस आरोपी को तलाश में लगी

 

रिपोर्ट धीरज वाघेला थांदला (झाबुआ)

 

थांदला में काकनवानी रोड पर फिल्मी स्टाइल में चोरी को अंजाम दिया गया बताया जा रहा है कि सुबह राजेश शैतानमल राठौड़ की दुकान जो की अनाज व्यापारी हे उन्होंने सुबह आकर अपनी दुकान खोली और घर से ₹218000 के आसपास की सील्लक लेकर आए थे उनके बाद समय 9:25 पर दो व्यक्ति अपनी टू व्हीलर वाहन पर काकनवानी साइड से कपास की बोरी रख कर लाया तोल कांटे पर रखा और बातचीत की ओर आठ किलो कपास के व्यापारी ने 800 भी दिए गए उसके बाद बातचीत में राजेश राठौड़ की आखों में लाल मिर्ची झोंक दी और उन्होंने जब चिल्ला चोट की तब कपास बेचने आए ग्रामीण ने उन्हें भाटा खींचकर मारा जो कि उनकी पीठ पर जा लगा और चोर उनके गले में से ₹218000 लेकर वापस काकनवानी रोड पर फरार हो गया जिसके बाद राकेश राठौड़ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया उसके पश्चात पुलिस ने व्यापारी से पूछा कि किस साइड चोर निकला है व्यापारी ने बताया कि काकनवानी रोड पर गया है उसके बाद पुलिस बल थांदला से कुछ ही दूरी पर बने टोल टेक्स पर पहुंची और वहा के सीसीटीवी में चोरों की फुटेज डूंडने में लगी परंतु टोल के पहले भी कई रास्ते फटते हे l साथ ही मौके पर एसडीओपी रविंद्र राठी, व थाना प्रभारी कोशलिया चौहान,महेंद्र सीग नायक,ओर थाने के कई कर्मचारी चोरों को ढूंढने में लगे अब देखना यह है की पुलिस प्रशासन इस केस को कितनी जल्दी सोल कर पाता है कि नहीं क्योंकि नगर में चोरी की वारदात कई हद तक बढ़ चुकी है पहले सोयाबीन चोरी में पुलिस ने चोरों को धर दबोचा परंतु नगर में इस प्रकार की कई बड़ी चोरियां हो चुकी है थांदला पुलिस कर पाएगी 24 घंटे में खुलासा ….

Related posts

*11अक्टूबर को होगा सोनी समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन*

Ravi Sahu

बचपन बचाओ अभियान के तहत बालिकाओं को दिलाई शपथ

Ravi Sahu

एडीजीपी पहुंचे डोम्हार 30 हजार रुपए की इनाम घोषित किया 

Ravi Sahu

खनिज का अवैध परिवहन करते 2 वाहन जब्त

Ravi Sahu

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सांची में किसानों को वितरित की सब्जी किट

Ravi Sahu

अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़-माखन सिंह सोलंकी देश के युवाओं में अपने भविष्य को लेकर बनी हुई है असमंजस की स्थिति

Ravi Sahu

Leave a Comment