Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़-माखन सिंह सोलंकी देश के युवाओं में अपने भविष्य को लेकर बनी हुई है असमंजस की स्थिति

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

सीहोर। जिला कांग्रेस सचिव माखन सिंह सोलंकी ने बयान जारी करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई अग्नि पथ योजना देश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ एवं एक भद्दा मजाक है। श्री सोलंकी ने कहा कि देश के सशस्त्र सैन्य बलों में इस तरह की अल्प अवधि की नियुक्ति देना कतई तर्कसंगत नही है। क्योंकि इससे देश के युवा जो हमारे देश की सेना में भर्ती होते हैं तथा अपनी सेना की नौकरी होने पर उत्साह के साथ गर्व मेहसूस करते हैं, परन्तु अल्प समय की नौकरी होने की वजह से तय समय पर जब उनसे उनकी नौकरी छिनी जावेगी, उस समय का मंजर उनके लिये असहनीय होगा और नौकरी छिनने से युवाओं का मनोबल एवं आत्म विश्वास खत्म हो जावेगा तथा इतने कम समय की नौकरी होने से उनमें सेना के प्रति वह आत्मीयता, लगाव व गर्व की भावना में भी कमी आवेगी। श्री सौलंकी ने यह भी सवाल उठाया है कि यदि इन चार वर्षों के दौरान कोई अग्नि वीर सैनिक शहीद हो जाता है तो उसके परिवार के लिये केन्द्र सरकार ने कोई स्पष्ट प्रावधान नही रखे है, साथ यदि कोई अग्निवीर सैनिक अल्प समय की सेवा देते हुए स्थाई रूप से विकलांग हो जाता है, तो इस योजना में ऐसे सैनिकों के लिये भी कोई स्पष्ट प्रावधान नही है, इससे भी युवाओं अपने भविष्य को लेकर एक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। श्री सोलंकी ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि युवाओं का मनोबल तोडऩे वाली इस अग्निपथ योजना को रद्द करते हुए पूर्व की तरह ही सेना में स्थाई भर्ती की जावे तथा देश के सैन्यबलों की नियुक्ति प्रकिया के साथ कोई छेड़छाड़ ना की जावे।

Related posts

शिवराज सिंह चौहान ने किया पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा

Ravi Sahu

MP में चुनाव के पहले चाहिए चकाचक सड़कें प्रदेश के निकायों को बांटे करोड़ों रुपए कायाकल्प 2.0 से बदलेगी शहरी सड़कों की तस्वीर

Ravi Sahu

कुशवाह समाज की छात्राओं ने किया समाज का नाम गौरान्वित वही किया समाज ने सम्मानित

Ravi Sahu

सामाजिक स्थान पर जुआ खेलते तीन गिरफ्तार

Ravi Sahu

हाईवे पर लूट करने वाले आरोपियो को 24 घण्टे के अंदर पकडा*

Ravi Sahu

सह विषयों के चयनित शिक्षक लोक शिक्षण संचालनालय के सामने कर रहे प्रदर्शन

Ravi Sahu

Leave a Comment