Sudarshan Today
निवाडी

बच्चियों को दी जा रही है आत्मरक्षा निशुल्क ट्रेनिंग , नगर की कोई भी बच्ची ले सकती है ट्रेनिंग

 

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी।

 

नगर के दिव्य संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल मैं इन दिनों स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग कराई जा रही है। जिसमें अन्य स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चियां अथवा पढ़ाई छोड़ चुकी या पढ़ाई पूरी कर चुकी बच्चियां भी भाग ले सकती हैं।

आपको बता दें कि बच्चियों को आत्मरक्षा ट्रेनिंग नगर के दिव्य संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल में कराई जा रही है जिसमें बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे सिखाए जा रहे हैं और फिजिकल रूप से फिट किया जा रहा है। जिससे विपरीत परिस्थितियों में बच्चियां अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सकें और समाज में एक उदाहरण बन सके। इसके साथ ही संस्था में पढ़ाई पूरी कर चुकी अथवा जिन बच्चों की पढ़ाई बीच में ही बंद हो गई है । ऐसी बच्चियां भी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग निशुल्क ले सकती हैं। ट्रेनिंग में शत प्रतिशत अटेंडेंस रहने पर और पूरा कोर्स कंप्लीट करने पर एक प्रमाण पत्र और ट्रैक सूट भी  प्रदान किया जाएगा। बच्चियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग शुरू करने के लिए मात्र फोटो और आधार कार्ड के साथ अपना फॉर्म भरकर जमा कराना है और इसके बाद अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकती हैं। आत्मरक्षा की ट्रेनिंग में बच्चियां बड़े उत्साह से भाग ले रही हैं। ट्रेनिंग का समय दोपहर 1:00 से 2:00 रखा गया है। इस समय तहसील के पीछे वार्ड नंबर 5 में अचलेश्वर मंदिर के पास दिव्य संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंच कर बच्चियां ट्रेनिंग लेने के लिए अपना आवेदन फार्म जमा सकती हैं। लगभग 1 वर्ष पूर्व नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी मैं भी नगर के स्कूलों की बच्चियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग कराई गई थी। जिसको सभी ने सराहा था और नगर के साथ-साथ आसपास के गांव की बच्चियों ने भी पूर्ण मनोयोग से आत्मरक्षा की ट्रेनिंग में बढ़-चढ़कर भाग लिया था। उसी संस्था के द्वारा इस वर्ष भी जिले के पर्यटन को सुरक्षित बनाने की दृष्टि से टीम लीडर मनोज नायक के नेतृत्व में आत्मरक्षा की ट्रेनिंग कराई जा रही है जिसमें कक्षा 9वी  अथवा 15 वर्ष से ऊपर पढ़ाई करने वाली एवं पढ़ाई छोड़ चुकी सभी बच्चियां व महिलाएं आत्मरक्षा की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकती हैं। जिसके लिए फोन नंबर 9926353281 पर संपर्क करके बच्चियां अथवा उनके अभिभावक आत्मरक्षा की ट्रेनिंग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

शराब पीकर चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त, नशेड़ियों से 10-20 हजार का जुर्माना भरवाई एगी पुलिस

Ravi Sahu

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर 21 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

Ravi Sahu

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलीप बाजपेई के निवास पर किया गया डॉ. गोविंद सिंह का भव्य स्वागत

Ravi Sahu

निवाड़ी के छोटे तालाब पर बिजली केबल पर गिरा पेड़, केबल टूटने से हो सकता है बड़ा हादसा, सुधार की रखी मांग

Ravi Sahu

कोतवाल को देख नगर भ्रमण पर निकले रावण की हंसी हुई गायब

Ravi Sahu

जिला जनपद और ग्राम पंचायत की आरक्षण प्रक्रिया हुई पूर्ण

asmitakushwaha

Leave a Comment