Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

गांव की बिजली काटने से नाराज किसानों ने किया चक्का जाम

 

ईसागढ़- अशोकनगर ईसागढ़ रोड पर सेकंडों की संख्या में किसानों ने चक्का जाम किया, मामले की गंभीरता देखते हुए तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी ईसागढ़ ने पहुंच के चक्का जाम न करने की समझाइश दी पर किसान नही माने ,मोके पर विधायक गोपाल सिंह चौहान भी पहुंचे और उच्च स्तर पर फोन से बात कर किसानो की समस्या से अवगत उन्हें अवगत कराया, और किसानों के साथ आन्दोपन करने की बात कही, सारस खेड़ी विजयपुरा,जाजन खेड़ी, पिपरोदा, पिप्रेसरा , सेमरखेड़ी सहित लगभग सहित लगभग 8 ग्राम के किसानों ने अशोकनगर ईसागढ़ रोड पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया जानकारी के अनुसार बिजली बिल बकाया होने के कारण विद्युत विभाग ने इन ग्रामों की बिजली सप्लाई को काट दिया था इसके विरोध में किसानों ने यह चक्का जाम किया और नारेबाजी की,किसानों का यह कहना है कि विद्युत विभाग पूरी तरीके से तानाशाही रवैया अपनाए हुए है और सरकार भी किसानों की बात नहीं सुन रही है अभी फसल में पानी लगने का समय है ऐसी स्थिति में अन्नदाता किसान की बिजली काटना किसी भी हालत में उचित नहीं है इस समय किसान के पास पैसे नहीं है फसल में पानी लगेगा तभी फसल आएगी ,तभी किसान के पास पैसे होंगे अभी कुछ समय मोहलत भी मांगी परंतु विद्युत मंडल ने उनकी नहीं सुनी, काफी देर तक हंगामा होता रहा, बाद में उचित कार्यवाही के आश्वाशन से चक्का जाम हट सका।। इस दौरान काफी समय तक दोनों तरफ वाहन की लंबी कतारें लग गईं।।

Related posts

कस्तूरबा गाँधी छात्रावास टेटका के बालिकाओं को करवाया गया शैक्षणिक भ्रमण

Ravi Sahu

जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

Ravi Sahu

22जनवरी को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने वार्ड क्रमांक 02मे किया जनजागरण

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान पात्र हितग्राही की पहचान वितरण शिविर का आयोजन ग्राम चेनपुर में आयोजित

Ravi Sahu

सांची में विदिशा भोपाल मार्ग पर शराब से भरा ट्रक पलटा

Ravi Sahu

शारदीय नवरात्रि में आयोजन, भैसवा माता तक मार्ग में विभिन्न स्थानों पर हुआ चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment