Sudarshan Today
तेंदूखेड़ामध्य प्रदेश

विधानसभा स्तरीय खिलता कमल युवा सम्मान हुआ आयोजित

 

संजय गुप्ता गाडरवारा

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा गाडरवारा विधानसभा का खिलता कमल युवा सम्मान पीजी कॉलेज आडोटोरियम गाडरवारा में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत महापुरूषों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई,कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथि वीरेंद्र फौजदार,मुकेश मरैया,अनूप जैन,राजेश जैन,मोहरकान्त गुर्जर, राव संदीप सिंह,सुषमा साहू, पूजा तिवारी,पीयूष जैन,रामदास कौरव,अशोक भार्गव, शैलेन्द्र जैन,चंद्रकांत शर्मा,संदीप पलोड़, का सम्मान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया,कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रियांक जैन ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 जनवरी को युवाओं के लिए युवा नीति को लागू करने की योजना बनाई गई है, उसी क्रम मे आज युवा मोर्चा द्वारा विविध विधाओं में कार्यरत युवाओं से युवा नीति पर उनके विचार और सुझाव लेकर सरकार के साथ साझा किया जाएगा

कार्यक्रम में युवा वकील,डाक्टर,इंजीनियर,कृषक,खिलाड़ी,साहित्य,कला,सहित विभिन्न विधाओ, में कार्यरत युवाओं ने युवा नीति पर अपने विचार रखे,और 12 जनवरी युवा दिवस पर आने वाली युवा नीति जो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं के हित में लाने वाले है वह कितनी सुदृढ़ और युवाओं के लिए अच्छी हो सकती है, इस पर भी सभी ने अपनें विचार रखे,जो कि भविष्य में युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण नीति साबित होगी इसके बाद स्मृति चिन्ह भेट कर विविध विधाओं में कार्यरत युवाओं का स्वागत एवं सम्मान किया गया

कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के जिला मंत्री और अभियान के विधानसभा प्रभारी अनुराग कौरव और आभार प्रदर्शन नगर मंडल अध्यक्ष आशीष राजपूत ने जताया

उक्त अवसर पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री दिनेश गुर्जर,जिला उपाध्यक्ष प्रणव पाराशर,जिला कार्यालय मंत्री श्रीकांत राय,जिला सोशल मीडिया प्रभारी स्वप्निल सोनी, मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह,श्रेयांश ताम्रकार,शिवम सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही

Related posts

पतंजलि योगपीठ का इंटीग्रेटेड योग शिविर 3 अक्टूबर को

Ravi Sahu

रंगपंचमी का करेली में रहा रंगारंग उल्लास बच्चों व महिलाओं ने भी उड़ाया रंग, समरसता का बांधा समां

Ravi Sahu

अहिंसा परमो धर्मों का संदेश जन जन तक पहुंचाया 

Ravi Sahu

की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Ravi Sahu

बागली विधानसभा सीट मध्यप्रदेश मे कांग्रेस के लिए वर्तमान नतीजो के आधार पर सबसे कमजोर सीट है। – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह

Ravi Sahu

भोपाल में आयोजित सक्षम संगठन मध्य भारत प्रांत के एक दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता अधिवेशन में शामिल हुई गुना जिले की टीम

Ravi Sahu

Leave a Comment