Sudarshan Today
khargon

खरगोनजनहित के मुद्दों पर निर्दलीय पार्षदों ने परिषद की बैठक का विरोध किया

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन – नगर पालिका परिषद के साधरण व्यापक सम्मेलन में शहर के जनहित मुद्दों पर पार्षद रियाजुद्दीन शेख , वारिस चौबे , एजाज मामा, ने शहर के विभिन्न मुद्दों पर तीखी तर्करार की

परिषद के विषय न 06 एव 07 पर संपत्तिकर एव स्वच्छ्ता कर बढ़ाये जाने का विरोध किया परिषद के निर्णय अनुसार 1400 रु की वृद्धि होना थी जिसका विरोध विपक्षी पार्षद रियाजूद्दीन शेख, वारिश चौबे, एजाज शेख ने किया कहा आज हर नागरिक आर्थिक तंगी से झूझ रही है ऐसे में आम जनता पर अधिभार समझ से परे है जिसका हम विरोध करते हैं और पूर्व अनुसार 300 रु वार्षिक जो कर वसूल रहे है उसे ही लिया जाए

परिषद के विषय करते कृ 11 में सीवरेज लाइन के चैंबेरो की सफाई के लिए मशीन क्रय करने का विरोध करते हुए रियाजूद्दीन शेख वारिश चौबे ने कहा कि उक्त 33 लाख रु की राशि सीवरेज कंपनी से वसूल किये जायें क्योंकि कंपनी को 5 वर्ष तक चैंबेरो का साफ सफाई का मेंटेनेस करना कम्पनि का अनुबंधन है और शहर मे सीवरेज कम्पनी द्वारा काम अनुबंधन अनुसार नही किया गया और नही गुणवत्ता बापरी गई जिसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए थी उसको मसीन दिलाकर सहयोग किया जारहा है ।

परिषद में रियाजूद्दीन शेख द्वारा लगाए गए विषय कृ 13 में निकाय में कार्यरत ठेका श्रमिको को श्रम विभाग द्वारा स्वीकृत दर पर पारिश्रमिक का भुगतान किए जाने का पक्ष लिया बताया कि 10 साल से 14 साल से कर्मचारी काम कर रहे है उन्हें 5900 रु का पारिश्रमिक दिया जा रहा है जबकि नियम मजदूर को भी कलेक्टर दर दिया जाना है इसी अनियमितता खरगोन नगरपालिका सरकारी विभाग में जो शासन का आदेश नही मानती ओर मनमानी तरीके से फैसले लिए जा रहें हैं । जिसका हमने विरोध करते हुए कहा है कि तत्काल उन्हें श्रम विभाग द्वारा स्वीकृत मानदेय दिया जावे

परिषद के विषय कृ 25 में वार्ड कृ 14 से वार्ड कृ 30 तक के वार्डो के विकास कार्य की फाइल को स्वीकृति प्रदान करने का कहा जिस पर सत्तापक्ष द्वार आपत्ति ले कर कामो की स्वीकृति नही दी गई जिसके बाद विपक्षी पार्षद रियाजुद्दीन शेख, वारिश चौबे, एजाज शेख ने सदन का बहिष्कार कर बैठक को बीच मे छोड़कर बाहर निकलकर विरोध दर्ज किया ।

Related posts

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लाक के अंतर्गत चेनपुर में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन

asmitakushwaha

खरगोन11 फरवरी नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक

Ravi Sahu

आज राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे जी के अनुसंशासे कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की

Ravi Sahu

मक्का और चने की फसल में ड्रोन द्वारा माइक्रोन्यूट्रिएंट का किया छिड़काव

Ravi Sahu

भाजपा नेताओं के द्वारा जोर-शोर से प्रचार करने के बाद भी 200 लोग रहे उपस्थित

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment