Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरायसेन

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा हुए सख्त, प्रतिदिन हो रहा है चोरी लूट का खुलासा, निरंतर की जा रही है बड़ी कार्रवाई

 

 

रायसेन। 34 मील हाईवे पर हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। लूट में उपयोग की गई मोटरसाइकिल पल्सर भी बरामद की गई है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रायसेन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना के कुशल नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में जिला रायसेन में चोरी लूट नकबजनी जैसी बड़ी बड़ी वारदातों का खुलासा काफी कम समय में रायसेन पुलिस द्वारा किया जा रहा है । इसी क्रम में थाना गौहरगंज में दिनांक 15/10/2022 को फरियादी मोहित रघुवंशी पिता राजाराम रघुवंशी उम्र 27 साल निवासी ग्राम किरगीकला थाना उदयपुरा जिला रायसेन (म. प्र.) ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 15/10/2022 को शाम लगभग 05/15 बजे भोपाल आदमपुर छावनी से अपनी पल्सर मोटर सायकिल क्र. MP38MN5687 से अपने गांव के लिए निकला था कि गौहरगंज से आगे मैन हायवे रोड़ पर 34 मील के पास शाम के करीव 6/30 बजे मोटर सायकिल रोककर बेग से पानी की बोतल निकालकर पानी पीने लगा इतने में पीछे से पल्सर मोटर सायकिल से तीन लोग आये और तीनो मोटर सायकिल से नीचे उतर गये उनमे से पीछे बैठे लड़के ने वका जैसा चाकू निकालकर डराने व मारने की कोशिस की तो मैं गाड़ी में चाबी लगी छोड़कर नीचे खेत तरफ भागा तो मेरे हाथ में रखा मोबाइल तथा मेरा बेग वहीं गिर गया था गाड़ी स्टार्ट होने की आवाज आने पर मैने पीछे मुड़कर देखा तो उन तीनों आरोपी मेरी मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट कर भाग गए थे जिनकी उम्र करीव 25-30 साल के बीच फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोहरगंज में अपराध क्र. 134/2022 धारा 392,34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया | प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन ने थाना प्रभारी गौहरगंज आर.के. चौधरी को अतिशीघ्र मामले का खुलासा करने के दिशानिर्देशदियेथे।

दौराने अनुसंधान अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज श्री मलकीतसिंह तथा थाना प्रभारी गोहरगंज एवं उप निरीक्षक संजय यादव के नेतृत्व में आरोपी की तलाश हेतु टीमें गठित की गई थी , प्रारंभिक जांच व वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करते हुए अन्य संदेही आरोपियों तथा इस प्रकार की वारदातो में शामिल पूर्व अपराधियो की जानकारी जुटाई गई जो कि दौराने अनुसंधान शातिर आरोपियों की तलाश करते हुए कल दिनांक 07/11/2022 को गोहरगंज पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए मुखबिर सूचना पर आरोपी दीपेश पिता शिवप्रसाद ठाकुर उम्र 21 साल निवासी हिरनपुर थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर हाल नयापुरा कालोनी कोलार भोपाल ,एवं रवि काजले पिता कमल काजले उम्र 30 साल निवासी कलियासोत पुल के पास मंडीदीप को गिरफ्तार कर फरियादी की लूटी हुई पल्सर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल तथा घटना मे उपयोग किए गए आरोपीगणो के स्वयं के मोबाईल एवं अपाचे मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है | घटना में शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

 

लूट का खुलासा करने में इनकी रही है अहम भूमिका

 

उक्त लूट की वारदात का खुलासा करने में अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक संजय यादव थाना गौहरगंज ,उपनिरीक्षक विनोद परमार थाना सतलापुर ,आर दिनेश यादव थाना सतलापुर ,प्र आर विजय सिंह , आर ब्रजेश ,आर निगम ,आर दिलीप ,आर चालक अंकित तिवारी एवं सउनि सुरेन्द्र धाकड़ सायबर सेल रायसेन द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने मे एवं फरियादी की लूटी गई पल्सर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल कीमती 150000 रुपये का मशरुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया जाएगा पुरस्कार इनाम

 

  • पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।

Related posts

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा मोटर साईकिल रैली

Ravi Sahu

ग्राम बालीपुर धाम मां अंबिका आश्रम बालीपुर धाम के ब्रह्मलीन संत गजानंद महाराज का 104वां जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा। 

Ravi Sahu

रक्तदान महादान नगर में लगेगा रक्तदान शिविर 31 मई को ओणम ट्रेडर्स बड़वानी रोड़ राजपूर में

Ravi Sahu

सीईओ जिला पंचायत श्री सिसोनिया ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा

Ravi Sahu

PCC के करीब पेड़ पर चढ़ा 6 फीट लंबा सांप मंत्री विधायकों और अफसरों के घरों में दहशत

Ravi Sahu

जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन का उदासीन रवैया

Ravi Sahu

Leave a Comment