Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

खरगोन जिले की बेड़िया मिर्च मंडी में व्यापारियों को हो रही समस्याओं का किया जाएगा निराकरण

सुदर्शन, टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन / बड़वाह जनपद के भ्रमण से पूर्व कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और एसपी श्री धर्मवीर सिंह ने बेड़िया स्थित मिर्च मंडी का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मिर्च व्यापारियों से मंडी और खरगोन में मिर्च उत्पादन से सम्बंधित जानकारियां ली। व्यापारियों ने लेवलिंग की समस्या बताते हुए कहा कि नवीन मंडी में पर्याप्त जगह नहीं होने से बाहर मंडी संचालित करना पड़ रही है। मंडी में लेवलिंग और अतिक्रमण होने की समस्या व्यापारी सुनील पटवारिया और मुकेश बांदरे ने बताई। मंडी निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव योगेंद्र बर्वे से भी इस संबंध में जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री कुमार ने एसडीएम श्री बीएस कलेश को निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण की जांच करे और लेवलिंग की समस्या को एक सप्ताह में दूर करे। दोनों ही अधिकारी सनावद-बड़वाह क्षेत्र में 4 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाली पंचक्रोशी यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुँचे थे। इसी दौरान रुककर मंडी का अवलोकन किया।

 

 

5 से 7 वैरायटी बहुतायत में उत्पादित होती है

 

 

मंडी व्यापारियों ने कलेक्टर एसपी को चर्चा के दौरान बताया कि खरगोन के अलावा बड़वानी औा धार खंडवा से भी मिर्च बेड़िया मंडी में आती है। यहां लगातार 6 माह तक मिर्च का व्यापार चलता रहता है। समस्या सुनने के बाद कलेक्टर श्री कुमार ने एसडीएम श्री कलेश से मिर्च मंडी में अतिक्रमण दूर करने के लिए समय की जानकारी भी ली। स्वयं एसडीएम श्री कलेश ने एक सप्ताह में अतिक्रमण दूर करने का समय दिया।

Related posts

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रवि बरेरिया व मुख्य नगर पालिका अधिकारी बी डी कतरोलिया को संभागीय आयुक्‍त द्वारा किया निलंबित

Ravi Sahu

सांची जनपद के ग्राम नरखेड़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान

Ravi Sahu

भाजयुमो की नवीन कार्यकारिणी हुई घोषित नवीन पदाधिकारीयो मिठाई खिलाकर एव माला पहना कर किया स्वागत

Ravi Sahu

“परमात्मा पर दृढ़ विश्वास ही सच्ची भक्ति है”-पं.सच्चिदानंद

Ravi Sahu

पिपरिया प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय बंद मिले

Ravi Sahu

Leave a Comment