Sudarshan Today
बैतूल

स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता बेबी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

 

प्रतियोगीता में आदिति परसाई, नित्या बिझारे, आराध्या तोमर ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

 

बैतूल/मनीष राठौर

 

शाहपुर में पहली बार बेबी शो का आयोजन ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से जनपद पंचायत के सभाग्रह में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीएमओ डॉ यूपा वर्मा के निर्देशन में डॉ राजू चौकीकर, डॉ महेश जावलकर, डॉ कांता मसकोले के द्वारा से 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमे बच्चों की उम्र, वजन, ऊंचाई, टीकाकरण, शारीरिक स्वच्छता को दृष्टिगत रखते परीक्षण किया गया । 0 से 6 माह के ग्रुप में प्रथम आदिति परसाई, द्वितीय याशिका माता दीपा एवं तृतीय शिवांश ठाकुर माता रश्मि ठाकुर पुरस्कृत हुए। 6 माह से 1 वर्ष तक बच्चों में प्रथम नित्या माता रश्मि बिझारे, द्वितीय प्रियंशा जोठे माता आरती जोठे तृतीय माही विश्वकर्मा माता माधुरी एवं मधुर साहू माता खुशबू साहू पुरस्कृत हुए। 1 वर्ष से 2 वर्ष तक ग्रुप मैं प्रथम आराध्या तोमर माता मनाली, द्वितीय हर्षिता झर बड़े माता मनीषा एवं तृतीय मिताली साकरे माता पूजा साकरे, दिव्यांशी काकोड़िया माता अनीता काकोडिया, कनक माता प्रियंका पुरस्कृत हुए। बच्चों के उम्र आधारित 3 ग्रुप बनाकर परीक्षण मूल्यांकन द्वारा बच्चो को ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा पुरस्कार किया गया।

कार्यक्रम में पूनम वाईकर, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर परिषद शाहपुर, महेश नागले ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर परिषद शाहपुर, करुणा चंदेलकर एएनएम की उपस्थिति सराहनीय रही । इस कार्यक्रम के आयोजन से डॉ परीक्षण दौरान अत्यधिक कमजोर बच्चों को एनआरसी शाहपुर भेजा गया है। बच्चों की माताओं ने बढ़ चढ़कर इस बेबी शो मैं अपने बच्चों का परीक्षण करवाया । इस कार्यक्रम में 17 दिन का बच्चा पूरे समय उपस्थित रहा जो पुरस्कृत हुआ। संस्था ग्राम भारती महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं समस्त डॉक्टरों के विशेष सहयोग का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में संतोष हनोते, प्रवीण कुमार, श्रीमती अनीता ठाकुर, पवन परते, राजकुमार शर्मा, कुमारी कविता कवडे, श्रीमती वर्षा आम्रपाली की उपस्थिति रही।

Related posts

NIDMT की गणतंत्र दिवस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दिव्यांशी ठाकरे ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Ravi Sahu

प्रवीण गुगनानी बने कमल पुष्प अभियान के नर्मदापुर संभाग प्रभारी

rameshwarlakshne

जनशक्ति आदिवासी युवा संगठन की बैठक

asmitakushwaha

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

asmitakushwaha

सभी पंचों की सहमती से निर्विरोध चुने गए उपसरपंच राकेश लाजीवार

Ravi Sahu

सरपंच और सचिव की मनमानी से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

rameshwarlakshne

Leave a Comment