Sudarshan Today
तलेनदेश

शासकीय सोसाइटी परसु खेड़ी सेल्समैन डकार रहा गरीबों का राशन

 

 

 

मार्च-सितंबर का पूरा राशन डकार गया सेल्समैन हमारे घर पर आकर फिंगर तो लगवा लिया जब राशन लेने गए तो नहीं दिया

 

मुकेश यादव तलेन

 

तलेन — राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ विधानसभा में आने वाली सोसाइटी या उपभोक्ता भंडार पर राशन घोटाला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम पंचायत बड़बेली में राशन घोटाला के बाद फिर ग्राम पंचायत परसु खेड़ी शासकीय सोसाइटी में हो रहा राशन घोटाले का मामला सामने आया है। जहां सेल्समैन नीलम सिंह डोडिया लंबा समय से गरीबों का राशन डकार रहा है।ग्राम परसु खेड़ी के उपभोक्ता रितु राज कुशवाह,लखन कुशवाह, गोवर्धन,धनराज,रवि,बंटी आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि हमारे ग्राम परसु खेड़ी की शासकीय सोसाइटी के सेल्समैन नीलम सिंह डोडिया द्वारा हमें मार्च व सितंबर का राशन नहीं दिया। हमारे घर पर आकर पहले अंगूठा के फिंगर ले लिए परंतु हमें राशन नहीं दिया घर पर जब फिंगर लिए तब हमसे कहा कि आधार अपडेट करना है।हमें बाद में मालूम पड़ा कि हमारा सितंबर का राशन डकार गया है। मार्च में भी इसी प्रकार पहले फिंगर ले लिए थे।राशन नहीं दिया था और मार्च का भी राशन डकार गया था।सोसाइटी खुलने का कोई समय निश्चित नहीं है। महीने में अधिकांश बंद रहती है। सेल्समैन नीलम सिंह डोडिया द्वारा कर्मचारी लगा रखे हैं। वह दादागिरी करते हैं झगड़ों पर उतारू हो जाते हैं। हमारे गांव की सोसाइटी में कई अनियमितताएं हैं। प्रति व्यक्ति के हिसाब से 10 किलो राशन मिलना चाहिए परंतु हमें आज तक 10 किलो राशन नहीं मिला सिर्फ 5 किलो राशन मिलता है। हमें हमारा मार्च का राशन डकार ने के बाद सितंबर का भी राशन डकार गया। हमने जांच करने व कार्रवाई करवाने के लिए नायब तहसीलदार,जिला कलेक्टर महोदय को आवेदन दिए हैं।परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्लेखनीय है कि अगर निष्पक्षता से जांच होती है तो ग्राम बावड़ी खेड़ा, अमलार,चोमा,नाहली,इकलेरा, बढनपुर पाडल्यादान,बामोरा आदि उपभोक्ता भंडार सोसाइटी में गड़बड़ घोटाला निकलेगा।प्रदेश के मुखिया मंच से कहते हैं कि गरीबों का राशन खाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। सीधे जेल जाएंगे परंतु नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आने वाली सोसाइटी उपभोक्ता भंडार में खुलकर घोटाला भ्रष्टाचार हो रहा है। गरीबों का राशन डकार रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि शिवराज मामा मंच से कहने से नहीं कार्रवाई करने से भ्रष्टाचार खत्म होगा।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी की हुई पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में जिला बैठक

Ravi Sahu

परीता रोड़ पर दुकानदार से मारपीट के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार।  

asmitakushwaha

निःशुल्क नेत्र परिषण शिविर का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

कुक्षी जिला बनाने की मांग : अनिश्चितकालीन उपवास प्रारंभ  उपवास स्थल पर पोस्टकार्ड व हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा

Ravi Sahu

बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट का ब्रेक

asmitakushwaha

ग्राम पंचायत बारवां खुर्रम में उज्जवल कान्वेंट स्कूल संचालक बच्चों के भविष्य के साथ कर रहा खिलवाड़ मवेशी बंदे हैं वही बच्चे पढ़ रहे जवाब दार का कहना है कि जांच चल रही है

Ravi Sahu

Leave a Comment