Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

आष्टा पुलिस ने बाजार मे लाउड स्पीकर से प्रचार कर जनता से की सावधान रहने की अपील

 

सुदर्शन टुडे पंकज जैन आष्टा

 

आगामी समय मे दीपावली पर्व होने से थाना आष्टा पुलिस के द्वारा नवाचार करते हुए लाउड स्पीकर के माध्यम से आष्टा के सभी नागरिकों, व्यापारी भाईयों एवं यहाॅ आने वाले ग्राहकों एवं किसानो को बाजार खरीदी के दौरान, अपना व्यवसाय करने के दौरान सावधानी बरतने हेतु निम्न अपील की है-

1 आगामी समय मे दीपावली पर्व होने से बाजार मे अत्यधिक भीडभाड रहेगी इसलिये सभी व्यापारी बंधु कृपया अपने यहाॅ आने वाले ग्राहकों की गतिविधियांे पर नजर रखें क्योंकि ग्राहकों के साथ ही कुछ आपराधिक तत्व भी बाजार मे घूम रहे होंगे जो कि आपके साथ चोरी या धोखाधडी की घटना कर सकते है।

2 विशेषकर सराफा व्यावसायी कृपया यह देखें कि आपके यहाॅ आने वाले ग्राहक, हाथ की सफाई दिखाकर धोखाधडी करके आपके कीमती आभूषण न चुरा लें।

3 सभी व्यापारी बंधु यह भी ध्यान रखें कि आपके प्रतिष्ठान से सामान लेने वाले व्यक्ति के द्वारा यदि रूपयों का आॅनलाईन ट्रांसेक्शन किया जाता है तो वह आपके खाते मे आ भी रहा है या नही । खाता मे रूपये आने का मैसेज आने पर ही उक्त ग्राहक को अपने प्रतिष्ठान अपनी दुकान से जाने देवें जल्दबाजी मे किसी प्रकार का जोखिम न उठावें।

4 सभी व्यापारी बंधु सचेत रहकर अति सावधानी से दीपावली के बाजार के समय अपन व्यावसाय करें तथा किसी के बहकावे या लालच मे न आए ताकि आपके साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित न हो।

5 सभी किसान भाई सचेत रहे तथा मोबाईल पर अपने खाता संबंधी कोई भी जानकारी किसी भी व्यक्ति को न बतावें ।

6 सभी किसान भाई मण्डी मे अपना अनाज बेचने के पश्चात प्राप्त रूपयों को अपने पास सुरक्षित रखें तथा उसे किसी वाहन आदि मे न छोडे किसी भी परिस्थिति मे रूपयांे को अपने से दूर न रखें।

7 सभी बंधु कृपया बैंक एवं एटीम से रूपया निकालने के दौरान भी अत्यधिक सावधानी रखें तथा अपने रूपयांे को किसी वाहन मे न रखते हुए अपने पास ही रख्ेंा । ज्यादा राशि होने पर अपने परिवार के किसी सदस्य को साथ लेकर ही चले।

Related posts

नशा माफियाओं पर गुना पुलिस की निरंतर कार्यवाही

Ravi Sahu

मधुमक्खियों के हमले से एक युवक की मौत चार गंभीर घायल

Ravi Sahu

पतंजलि कायाकल्प योग कक्षा संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, लोगों ने किया रक्तदान.,

Ravi Sahu

शासकीय विद्यालय मैं निर्माण हो रहे भवन में गुणवत्ता से खिलवाड़, ठेकेदार ने कहा विधायक ने नहीं दिया था कार्य रोकने का कोई लिखित आदेश

asmitakushwaha

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी को मंत्री जी ने दी श्रद्धांजलि ।

asmitakushwaha

3 साल बाद सावन सोमवार पर नाग पंचमी

Ravi Sahu

Leave a Comment