Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शासकीय विद्यालय मैं निर्माण हो रहे भवन में गुणवत्ता से खिलवाड़, ठेकेदार ने कहा विधायक ने नहीं दिया था कार्य रोकने का कोई लिखित आदेश

पथरिया /नीलेश विश्वकर्मा

पथरिया माधव राव सप्रे कॉलेज पथरिया में अनूमानित दो करोड़ की लागत से भवन निर्माण कार्य चल रहा है जिसके स्लिप में ठेकेदार द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया था जिसकी शिकायत होने पर क्षेत्रीय विधायक रामबाई सिंह परिहार कार्य का निरीक्षण करने कालेज पहुंची थी, एवं कार्य की गुणवत्ता में कमी को देखते हुए विधायक रामबाई सिंह परिहार के द्वारा कार्य को बंद करवाने के लिए कहां गया था लेकिन ठेकेदार पर विधायक के कहने का कोई फर्क नहीं पड़ा वा ठेकेदार द्वारा फिर उसका कार्य शुरू कर दिया गया
यह था पूरा मामला- 13 अप्रैल को महाविद्यालय के प्राचार्य को शिकायत की गई थी कि भवन की स्लिप निर्माण में 20 एमएम का सरिया लगना था जो कि 16 एमएम का लगाया जा रहा था, जिस पर उल्टा शिकायतकर्ता से ही प्रमाण मांगे गए थे जब पथरिया विधायक मामले की जानकारी लगी तो वह बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंची थी एवं ठेकेदार से बात की गई तो मौके पर कोई भी शासकीय इंजीनियर वहां पर मौजूद नहीं था वह विधायक के द्वारा जब इंजीनियर का नंबर मांगा गया तो ठेकेदार के द्वारा नंबर ना होने की बात कही गई थी जिसको देखते हुए विधायक के द्वारा कार्य रोकने के लिए कहा गया था जिसकी समाचार पत्रों में खबर भी प्रकाशित की गई थी,
लेकिन ठेकेदार पर विधायक के कहने का कोई असर नहीं हुआ है एवं ठेकेदार ने भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ रखा है, जब इस संबंध में ठेकेदार से बात की गई तो बताया कि विधायक के द्वारा उसे कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया था मौखिक तौर पर कहा गया था इसलिए मैंने अपना काम शुरू रखा है और मैं तब भी गलत नहीं था और अब भी गलत नहीं हूं इसलिए मैंने कार्य बंद नहीं किया है, भवन निर्माण में गुणवत्ता हीन कार्य देखा जा सकता है घटिया क्वालिटी का निर्माण एवं मिट्टी मिली रेत का उपयोग किया जा रहा है शिकायत होने के बाद भी सरिए का निरीक्षण किए बिना ही स्लेप ढाल दी गई है यह इन सब तथ्यों से यह सवाल उत्पन्न होता है कि क्या क्षेत्रीय विधायक की बातों का ठेकेदार पर जरा भी असर नहीं है या फिर विधायक के द्वारा यह सब पब्लिक स्टंट के हिसाब से कहा गया था एवं सब कालेज प्रबंधन के नाक के नीचे हुआ है लेकिन कालेज प्रबंधन ने भी उक्त मामले में कोई भी संज्ञान नहीं लिया है इन सब से यह संशय होना लाजिमी है कि कालेज प्रबंधन की सह पर ही गुणवत्ता ही कार्य चल रहा है

Related posts

चेतना मानव दुर व्यापार सप्ताहिक जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न।

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का प्रथम शिविर हुआ संपन्न।

Ravi Sahu

कांग्रेस परिवार की बहू चेतना को मिल रहा मतदाताओं का समर्थन

Ravi Sahu

अवैध सम्बंधों के शक में पति ने सोते समयँ पत्नी की फरसे से गर्दन काट की हत्या

Ravi Sahu

मिहोना नगर में खाटू भक्तों ने* *लगाया दरबार हुआ भव्य कार्यक्रम

Ravi Sahu

थाना लीमा चौहान में पदस्थ उप निरीक्षक का हुआ विदाई समारोह

Ravi Sahu

Leave a Comment