Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

खरगोन जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के 7 दिनों में 74526 आवेदन प्राप्त हुए

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को जिले में प्रारम्भ हुए 7 दिन हो गए है। इन 7 दिनों में 9 जनपदों और विभिन्न नगरीय निकायों में में 702 शिविर आयोजित हो चुके है। इन शिविरों में भारत सरकार और मप्र शासन की 37 योजनाओं में 7 दिनों में 74526 आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें से 48523 आवेदन स्वीकृत किये गए है। जबकि अभी 24823 आवेदनों की जांच बाकी व अन्य कारणों से लंबित है। सिर्फ 718 आवेदन अस्वीकृत किये गए है। इन आवेदनों में सबसे अधिक आवेदन 52350 आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए प्राप्त हुए है। इनमे 45044 आवेदन स्वीकार है। जबकि मात्र 12 अस्वीकृत किये गए है।इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन में 7352, पीडीएस में 4604, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में 2780, पीएम उज्जवला में 2363 आवेदन प्राप्त हुए है। जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कुल 702 शिविर आयोजित हो चुके है। अभी जिले में अभियान के प्रथम चरण का दौर चल रहा है। अभियान का दूसरा चरण 10 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा। प्रथम चरण में आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ निराकरण भी किया जा रहा है। दूसरे चरण के दौरान लाभ प्रदान किया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं नगरीय निकायों में भी जारी है। जिन नगरीय निकायों में अभी निर्वाचन सम्पादित हो रहा है। उन नगरीय निकायों को छोड़कर अन्य निकायों में यह अभियान प्रारम्भ है। नगरीय निकायों में 68657 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से 44354 आवेदन स्वीकृत किये गए है। अभी नगरीय निकायों में 23169 आवेदनों की जांच बाकी है।

Related posts

विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगों के लिए हुई प्रतियोगिताएं, दिये प्रशस्ति पत्र

Ravi Sahu

ज़िक्रे शहीदाने कर्बला मुसालमे का आयोजन…

Ravi Sahu

स्कूल सीएम राइ ज जल्द खुलेगा दिन-रात कायाकल्प करने जुटे सहायक आयुक्त

asmitakushwaha

प्रकाशन कोविड-19 डोज अभियान के अन्तर्गत मण्डी क्षेत्र में नागरिकों ने उत्साह के साथ लगवाया तीसरा डोज

Ravi Sahu

ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु किया प्रयास

Ravi Sahu

प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राए आवास भत्ते से वांछित कालेज प्रचार्य को राज्यपाल नाम ज्ञापन सोपा।

Ravi Sahu

Leave a Comment