Sudarshan Today
Otherमंडला

आम आदमी पार्टी के पार्षद बन घर पहुंचकर देंगे जन सेवाएं:पी.डी.खैरवार

जन-जन से मिल रहा है भारी समर्थन

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- आम आदमी पार्टी समर्थित पार्षद प्रत्याशियों की नीति के अनुसार पार्टी के जिला अध्यक्ष पी.डी.खैरवार ने कहा है,कि नगर परिषद हो या नगरपालिका परिषद सभी क्षेत्रों की जनता को उनके घर पहुंचकर शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराने की नीयत से भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

आपने आगे बताया है,कि जिले के चार निकायों में कुल 18 प्रत्याशी पार्टी समर्थित चुनाव मैदान में हैं।जिनका चुनाव चिन्ह भी झाड़ू है।25 सितंबर की शाम प्रचार-प्रसार की समयावधि समाप्त होने के बाद यह देखा गया,मतदाता पास में बुला -बुलाकर अपना समर्थन दे रहे हैं।यह सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल की ईमानदार और साफ नीयत के साथ दिल्ली और पंजाब सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का ही परिणाम है। जिनको लोग टी.व्ही.समाचारपत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से देखकर समझने लगे हैं।कहां गया है,कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के जीतकर आने के बाद नगरपालिका परिषद हो या नगरपरिषद,इनके माध्यम से चलाई जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने घर-घर पहुंचना पार्षद की सबसे पहली प्राथमिकता होगी।जैसा कि दिल्ली और पंजाब के जनप्रतिनिधि और शासकीय कर्मचारियों के द्वारा काम किया जा रहा है। जहां पर परिषद के मुख्य दस्तावेजों में हितग्राहियों के अंगूठे हस्ताक्षर करने की जरूरत होगी तभी हितग्राहियों को कार्यालय जाना‌ जरूरी होगा।काम कराने के बदले जनता से कोई मेहन्ताना भी नहीं लिया जाएगा।हर छोटे-बड़े सरकारी कार्यों के लिए परिषद कार्यालय का चक्कर लगाकर समय और धन खर्च नहीं करना पड़ेगा।इसके लिए सभी परिवारों में पार्षदों के द्वारा निजी खर्चे से कैलेंडर तैयार कर साल में एक बार घर-घर बांटे जायेंगे।जिस कैलेंडर में संबंधित वार्ड के पार्षद का मोबाइल नंबर लिखा होगा।जिस मोबाइल में किसी भी समय फोन करके काम बताने की सुविधा दी जाएगी।साथ ही पूरी कोशिश की जाएगी कि सरकारी योजनाओं का लाभ ईमानदारी के साथ हर जरूरतमंदों को समय पर मिले।शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी,बिजली,नाली,सड़क,साफ-सफाई जैसी सुविधाओं को बेहतर से बेहतर क्वालिटीयुक्त बनाये जाने का काम किया जाएगा।  इन सबके अलावा भी वे सभी कार्य किये जाएंगे जिनकी जनता को सख्त जरूरत हुआ करती है।

Related posts

मोटर व्हीकल एक्ट के कानून में संशोधन को लेकर चालक परिचालको में नाराजगी

Ravi Sahu

पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट द्वारा पुलिस लाइन मंडला एवं एसपी आफिस का वार्षिक निरीक्षण

Ravi Sahu

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

मेंहदी लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Ravi Sahu

एक्सीडेन्ट के मामले मे चक्काजाम करने वाले वारंटियो को जबेरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ ने निकाली रैली मुख्यमंत्री को सौंपा 6 सूत्री मांगपत्र

Ravi Sahu

Leave a Comment