Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

एमडीएम की राशि निकालने के एवज में 10 हजार रिश्वत लेते हुए पकडाए प्रधानाध्यापक

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम.पी.हेड

 

सुदर्शन टुडे..डिंडौरी ….समनापुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चाँदरानी में संचालित माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्रधान अध्यापक अरविंद पुषाम को एमडीएम के राशि निकालने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की गई थी, आवेदक मूलचंद के द्वारा पहली किस्त 5 हजार रुपये पहले दे दिया गया था और शेष राशि सोमवार को देना तय हुआ था, जैसे ही सोमवार को समूह संचालक ने प्रधान पाठक को राशि दी उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए अरविंद पुषाम को गिरफ्तार कर लिया है।

 

समूह से हर माह वसूल रहे थे 02 हजार रुपया

आवेदक मूलचंद ने बताया कि मां दुर्गा स्व सहायता समूह के द्वारा माध्यमिक शाला चाँदरानी में मध्यान्ह भोजन का संचालन किया जा रहा है, जिसमे माध्यमिक स्कूल में पदस्थ अरविंद कुमार पुषाम के द्वारा कहा जाता है कि बच्चो को मेनू के अनुसार भोजन मत दो,मुझे 2 हजार रुपये प्रतिमाह दो,यह लंबे समय से वसूल रहा था, राशि पर समूह को काम से हटने की धमकी देता है। इस बार मांग को बढ़ाते हुए दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी,जिससे तंग होकर आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत किया था।

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम.पी.हेड

एमडीएम की राशि निकालने के एवज में 10 हजार रिश्वत लेते हुए पकडाए प्रधानाध्यापक

सुदर्शन टुडे..डिंडौरी ….समनापुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चाँदरानी में संचालित माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्रधान अध्यापक अरविंद पुषाम को एमडीएम के राशि निकालने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की गई थी, आवेदक मूलचंद के द्वारा पहली किस्त 5 हजार रुपये पहले दे दिया गया था और शेष राशि सोमवार को देना तय हुआ था, जैसे ही सोमवार को समूह संचालक ने प्रधान पाठक को राशि दी उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए अरविंद पुषाम को गिरफ्तार कर लिया है।

समूह से हर माह वसूल रहे थे 02 हजार रुपया
आवेदक मूलचंद ने बताया कि मां दुर्गा स्व सहायता समूह के द्वारा माध्यमिक शाला चाँदरानी में मध्यान्ह भोजन का संचालन किया जा रहा है, जिसमे माध्यमिक स्कूल में पदस्थ अरविंद कुमार पुषाम के द्वारा कहा जाता है कि बच्चो को मेनू के अनुसार भोजन मत दो,मुझे 2 हजार रुपये प्रतिमाह दो,यह लंबे समय से वसूल रहा था, राशि पर समूह को काम से हटने की धमकी देता है। इस बार मांग को बढ़ाते हुए दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी,जिससे तंग होकर आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत किया था।

Related posts

बुरहानपुर कलेक्टर ने धारा 144 के तहत किया प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Ravi Sahu

लू से बचाव के लिये सावधानी अपनाने की सलाह

Ravi Sahu

आज लटेरी ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर जनसुनवाई करेंगे विधायक

Ravi Sahu

कैंट पुलिस की बड़ी कार्रवाई एक करोड रुपए की 34000 लीटर आदेश शराब से भरा टैंकर किया जप्त

Ravi Sahu

MP Board : 9वीं और 11 वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, रिकॉर्ड में संशोधन करने का अंतिम मौका, ये है लास्ट डेट, जानें शुल्क और नियम

Ravi Sahu

थाना प्रभारी को समस्त पत्रकारों ने सौंपा शिकायत पत्र

Ravi Sahu

Leave a Comment