Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

*सरस्वती शिशु मंदिर धमाना में अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया* 

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

काछीबड़ौदा(धार) मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर धमाना में विराजित भगवान गणेश जी की प्रतिमा को 10 दिन से बड़े हर्षउल्लास के साथ उपासना की गई थी। शुक्रवार को भगवान गणेश जी के इस कार्यक्रम के समापन के उपलक्ष्य में विद्यालय के शिक्षको व बच्चों के द्वारा भगवान श्री गणेश जी को छप्पन भोग भी करवाया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय एच.आर.अमरसिंह देवड़ा वंडर सीमेंट खेरवास और जिला समिति सदस्य मांगीलाल जाट, संघ के जिला सहबौद्धिक प्रमुख राहुल डोडिया व प्रधानाचार्य गजेंद्रसिंह सहित आचार्य परिवार उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरुआत में एच.आर.माननीय अमरसिंह देवड़ा ने भगवान श्रीगणेश जी की पूजा अर्चना की गई व भगवान श्रीगणेश जी को छप्पन भोग की प्रसादी का भोग लगाया गया। वंडर सीमेंट फैक्ट्री खेरवास के एच.आर.अमरसिंह देवड़ा ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया गया है। साथ ही देवड़ाजी ने विद्यालय को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है कि विद्यालय में किसी की जरूरत होती है तो मुझे याद कर लीजिएगा। हर संभव मदद की अपेक्षा हमेशा रखूंगा। कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल जाट व प्रधानाचार्य ने किया। अमृत वचन विद्यालय की दीदी द्वारा लिया गया। राहुल डोडिया कानवन ने आभार व्यक्त किया है। उक्त जानकारी सरस्वती शिशु मंदिर धमाना के प्रधानाचार्य गजेंद्रसिंह ने दी।

Related posts

जैल में बंद कैदी की अटैक आने से देर रात मौत

Ravi Sahu

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का आयोजन किया 

Ravi Sahu

काँग्रेस की प्रदेश स्तरीय वन अधिकार यात्रा का शुभारंभ जुन्नारदेव से विधायक कार्यालय में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती मनाकर यात्रा का हुआ श्री गणेश

Ravi Sahu

जिले में वाहन चेकिंग वसूली या खानापूर्ति ?

Ravi Sahu

मनावर में बाईपास की मांग को लेकर मनावर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

राजस्थान दिवस उत्सव का हुआ आगाज़, कला-संगीत में दिखा मरुधरा का रंग

Ravi Sahu

Leave a Comment