Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

*सीहोर पुलिस सायबर सेल ने 150 से अधिक स्मॉर्ट गुम मोबाईल को तकनिकी सहायता से खोजने में प्राप्त की सफलता पुलिस अधीक्षक सीहोर ने सभी गुम मोबाईलों को उनके वास्तविक धारकों को किया सुपुर्द* 

*

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत रहने वाले नागरिकों के मोबाईल किसी न किसी कारण से कहीं गुम हो गये या गिर गये है यह एक आम समस्या बनती जा रही है। ऐसे पीड़ित मोबाईल धारकों द्वारा सीहोर पुलिस को मोबाईल खोजने हेतु आवेदन पत्र दिये थे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा गुम मोबाईल खोजने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री नीरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में सायबर सेल टीम का गठन कर उक्त गुम मोबाईल खोजने हेतु निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशों के पालन में सायबर सेल टीम द्वारा वर्ष 2020 से अगस्त-2022 तक के गुम मोबाईलों को तकनिकी सहायता से सर्च किया गया जिसमें से कुल 154 गुम मोबाईल की पतारसी कर प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई।

आज पुलिस कंट्रोल रूम सीहोर में पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी द्वारा सभी 154 गुम मोबाईल को वास्तविक मोबाईल धारको को विधिवत सुपुर्द किया गया। सभी मोबाईल धारकों ने सीहोर सायबर सेल टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सीहोर पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक श्री नीरंजन सिंह राजपूत, एसडीओपी सीहोर सीएम दिवेदी सहित सायबर सेल टीम के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

देश के अन्नदाताओं द्वारा भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस उतरी सड़क पर , किया पैदल मार्च

Ravi Sahu

खरगोनशहर की सुंदरता और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए 80 गुमटियां हटाई

Ravi Sahu

फिर चला मामा का बुलडोजर, नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी के मकान को किया जमींदोज।

asmitakushwaha

देर शाम 5:00 के समय दमोह जिले के जबलपुर नाका क्षेत्र में बाइबल कॉलेज के परिसर में निर्माणाधीन पानी की टंकी के निर्माण के समय सेंटिंग गिरने से वहां पर कार्य कर रहे 3 मजदूर दब गए

Ravi Sahu

एम.जी.एम स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मनाया गया बाल दिवस

Ravi Sahu

दिव्यांग तथा 85 वर्ष आयु से अधिक वर्ग के पात्र मतदाताओं को मिलेगी। होम वोटिंग की सुविधा,

Ravi Sahu

Leave a Comment