Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

ग्राम पंचायत जाहुर के समिप खरगोन बड़वानी मार्ग पक्का निर्माण ना होने से वाहन हुआ अनियंत्रित

 

जाहुर,बरुफाटक ,,, ग्राम पंचायत जाहुर के समिप तलावपुरा के पास खरगोन व बड़वानी दो जिलो को जोड़ने वाले मार्ग आज़ादी के पश्चात आज दिनांक तक खरगोन बड़वानी मार्ग नहीं बना है । जिसके चलते दोनों जिलों के वाहन चालकों जिले वासियों को काफ़ी मशक्कत करने के बाद बारिश के मौसम में आने जाने में काफ़ी समस्यायों का सामना कर गुजरना पड़ता है । जिससे आज व कल दिनांक को बारिश होने से रोड़ त्रस्त हुआ पड़ा है पर खरगोन व बड़वानी जिले के कोई भी जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन इस खरगोन बड़वानी मार्ग पर सुचारु रूप से यातायात व आने जाने में जिले वासियों को सुविधा मिले व यात्रा सुखद व आसानी के लिए कोई भी प्रयास व ध्यान नहीं दे रहे हैं । जिसके चलते राहगिरो व वाहनों चालकों को कहीं कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह एक पिक अप वाहन रोड़ के किनारे से चलने के दौरान अनियंत्रित होकर रोड़ से निचे उतर गया ।गरिमत अच्छी रही कि किसी भी प्रकार से वाहन चालक व अन्य हानी नहीं हो पाए । वहीं स्थानीय निवासी जयस संगठन के अध्यक्ष कैलाश कनासे व जितेंद्र कनासे ने बताया कि कही बार स्थानीय व उच्च स्तर के जनप्रतिनिधि को खरगोन बड़वानी मार्ग को पक्का निर्माण कार्य कराने हेतु निवेदन किया गया ग्राम वासियों के द्वारा पर आज दिनांक तक कोई भी जनप्रतिनिधि इस मार्ग निर्माण करवाने के लिए आगे नहीं आ रहा है । चुनाव के वक्त सभी जनप्रतिनिधि वादे करतें हैं पर जितने के पश्चात कोई भी जनप्रतिनिधि किए गये वादों पर खरा उतर नहीं पाते है ।आज यह छोटी घटना हुई कल कुछ बड़ी भी घटना हो सकती है इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों से हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस खरगोन बड़वानी मार्ग जो जाहुर पंचायत से गूजरकर जा रहा है इसे पक्का निर्माण करवाया जाएं जिससे जिले वासियों को अवागमन में आसानी हो ।

Related posts

1 अगस्त को निकलने वाले शिव डोला आयोजन को लेकर थाना परिसर में हुई बैठक आयोजित  राजपुर

Ravi Sahu

बजरंग दल शौर्य यात्रा का नगर में हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

उर्स सलामी बुरहानी मेहमूदी में जुटेंगे देशभर के हजारों ज़ायरीन 

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरन्या ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर में अधिक बारिश होने से पुराना मकान जमींदोज हो रहा है

Ravi Sahu

ग्राम सियाखेड़ी निवासी प्रेम एवं सुश्री राजकुमारी दिव्यांगजनों का बनाया गया आधार पंजीयन

Ravi Sahu

लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए शिक्षा विभाग के बाबू अभिषेक जैन को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

Ravi Sahu

Leave a Comment