Sudarshan Today
बैतूल

संघर्ष समिति द्वारा रेल रोको अभियान के बदले देश के प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बैतूल/मनीष राठौर

संघर्ष समिति द्वारा बैठक में पूर्व में तय किया गया था कि 24 जुलाई को घोड़ाडोंगरी जाकर रेल रोकी जाएगी परंतु बाद में रेलवे के बड़े अधिकारियो एवं प्रशासन के बड़े अधिकारियों के आग्रह पर रेल रोको को स्थगित कर आज सारनी के जयस्तंभ चौक पर ज्ञापन सौंपा गया संघर्ष समिति के संयोजक अरविंद सोनी एवं संचालक अखिलेश तिवारी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई की हमारा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य और हमारे क्षेत्र में कोयला ,पानी एवं प्लांट लगाने के अन्य संसाधन पर्याप्त हैं उक्त विषयों को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा घोषणा भी की जा चुकी है जिसके बाद प्रस्तावित 660 मेगा वाट की यूनिट बीओडी एवं कैबिनेट से भी स्वीकृत हो गई परंतु अभी तक जमीनी स्तर पर कुछ दिखाई नहीं देता इन्हीं विषय को लेकर ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर तहसीलदार डेहरिया जी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रोशन जैन,एवं मध्य रेल विभाग नागपुर से रेलवे विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा गया

ज्ञापन सौंपने वालों में संघ परिवार के वरिष्ठ श्याम सुंदर ओझा ,पाल समाज के अध्यक्ष सोमलाल पाल सिख समाज के श्यामसुंदर परबंदा एवं पाथाखेड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष भरत अरोरा ,संतोष घोटे शोभापुर व्यापारी संघ के राजू आहूजा, बबलू यादव, दिलीप पवार ,बागडोना व्यापारी संघ के व्यापारी बबलू रघुवंशी सहित सुनील भारद्वाज ,शमीम रिजवी अमित सोनी, विजय पडलक दिनेश बाथम सहित अन्य उपस्थित रहे

Related posts

शोभा यात्रा निकाल कर मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

asmitakushwaha

मदद करना पड़ा महंगा- कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकाल रहा युवक खुद मौत का शिकार दबने से प्राण पखेरू उड़े, घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Ravi Sahu

*ब्लैक कॉफी शौकीन को बैतूल आए हुए 5 महीने हो गए लेकिन इनकी वर्किंग समझ से परे*

Ravi Sahu

जनपद उपाध्यक्ष बीफार्मा , एमए इंग्लिश से रोशनी ठाकुर

Ravi Sahu

बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित कोसमी रेलवे गेट आगामी 7 फरवरी को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।

rameshwarlakshne

भास्कर के जन्मदिन को सेवा दिवस के रुप में मनाया

rameshwarlakshne

Leave a Comment