Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

▪︎स्वास्थ्य सेवाओ की संयुक्त संचालक डॉ. चौधरी ने ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों का किया भ्रमण ▪︎मरीजों एवं उनके परिजनों से स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

दस्तक अभियान (18 जुलाई से 31 अगस्त) के तहत संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल डॉ. नीरा चौधरी ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी वार्डों का भ्रमण किया। उन्होंने सीहोर शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 06 भगवती कॉलोनी तथा इछावर के ग्राम सेमलीजदीद एवं हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों तथा उनके परिजनों से दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

संयुक्त संचालक डॉ. नीरा चौधरी ने सेमलीजदीद में दस्तक अभियान का स्पॉट चेक किया। इस दौरान उन्होंने 3 घरों का भ्रमण कर दस्तक अभियान के दल द्वारा दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 0 से 5 वर्ष के बच्चों में हिमोग्लोबिन जांच प्रक्रिया, निमोनिया की जांच, ओआरएस घोल बनाने की प्रक्रिया देखी। उन्होंने सेमलीजदीद के हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित पंजी का अवलोकन किया। सीहोर शहरी क्षेत्र की भगवती कॉलोनी में दस्तक अभियान का बैक चैक भ्रमण संयुक्त संचालक द्वारा किया गया। उन्होंने 3 घरों में पहुंचकर परिजनों से अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। दस्तक अभियान के अंतर्गत जिले में 0 से 5 वर्ष आयु तक 01 लाख 59 हजार 386 बच्चों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आष्टा विकासखण्ड में 43 हजार 728 बच्चे, बुदनी 18 हजार 146, इछावर 20 हजार 74 नसरूल्लागंज 26 हजार 234, श्यामपुर 37 हजार 659 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 13 हजार 545 बच्चों को दस्तक अभियान के दौरान घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके चंदेल तथा प्रभारी डीपीएम श्री नीलेष गर्ग उपस्थित थे।

Related posts

Ravi Sahu

गोल्डन बॉय कुंवर ऐश्वर्यप्रताप सिंह का आगमन हुआ गृह ग्राम झिरन्या में जनप्रतिनिधि सहित युवाओ व आम जनता ने किया स्वागत

Ravi Sahu

कोतवाली पुलिस की सटोरियो पर बडी कार्यवाही दो लाख रूपये का सटटा पकडाया

Ravi Sahu

नगर पालिका ने मछली मार्केट से अतिक्रमण हटाया नजूल और पुलिस विभाग ने किया सहयोग

Ravi Sahu

भाजपा में असंतोष : विधायक काश्यप के निवास का घेराव कर निज सचिव से तीखी बहस, पूर्व पार्षद सीमा टांक और विष्णुकांता पांचाल ने खोला मोर्चा

asmitakushwaha

रायसेन दुर्ग पर बने भोलेनाथ मंदिर के द्वार खुलना चाहिए कथावाचक देवेंद्र भार्गव सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं पंच कुंडी श्री राम महायज्ञ का समापन

Ravi Sahu

Leave a Comment