Sudarshan Today
मंडला

यूरिया की कालाबाजारी रोकने की जा रही कार्यवाही

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- उपसंचालक कृषि ने बताया कि कृषि विभाग की टीम यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए सतत निगरानी कर रही है। प्राइवेट दुकानों में कालाबाजारी रोकने के लिए उर्वरक विक्रेताओं के यहां कृषि विभाग के अमले की उपस्थिति में उर्वरक का विक्रय किया जा रहा है, जिससे विक्रेता द्वारा अधिक रेट पर खाद न बेचा जा सके। साथ ही सभी विकासखंड में उर्वरक निरीक्षक द्वारा भी निरीक्षण किया जा रहा है। उपसंचालक कृषि मधुअली और जिला स्तरीय टीम आर.डी. जाटव सहायक संचालक और देवेन्द्र बारसकर द्वारा बिछिया, मंडला और नैनपुर के उर्वरक विक्रेताओं के यहां निरीक्षण किया गया। उपसंचालक कृषि द्वारा समस्त उर्वरक विक्रेताओं को सचेत किया गया है कि निर्धारित दर पर ही खाद का विक्रय किया जाए और खाद उपलब्ध होने पर कृषकों को विक्रय करने से इंकार नहीं किया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता या उर्वरक नियंत्रण आदेश के उलंघन किए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। अधिक दर पर खाद विक्रय करने पर विक्रेता के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। जिला स्तरीय निरीक्षण टीम द्वारा योगेश खाद भंडार करियागांव में अधिक दर पर खाद का विक्रय किए जाने पर विक्रय प्रतिबंधित किया गया।

Related posts

एक माह में पूरा करें चिकित्सालयों में फायर एवं विद्युत सेफ्टी संचालकों की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

मंडला सीट से ओमकार सिंह मरकाम को कांग्रेस पार्टी ने चुना, जाने ओमकार का राजनैतिक करियर !

Ravi Sahu

विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार संकल्पित – श्री फग्गन सिंह कुलस्ते

Ravi Sahu

मोहगांव पुलिस ने आयोजित किया जनसम्वाद कार्यक्रम- जनता और पुलिस के बीच भयमुक्त एवं मधुर सम्बन्ध स्थापित हो

Ravi Sahu

अध्यापकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल सातवें दिन भी जारी

Ravi Sahu

सामान्य प्रेक्षक डॉ. राजू नारायण स्वामी मंडला पहुंचे

Ravi Sahu

Leave a Comment