Sudarshan Today
जबलपुर

द्वितीय राज्य स्तरीय मोराक प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : मोरैक लीग चैंपियनशिप में इंडियन क्लब बना विजेता। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ मोराक ,मध्यप्रदेश के सचिव फैज़ान उर रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून से 26 को स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मोरैक म.प्र. द्वारा द्वितीय राज्य स्तरीय मोराक कैम्प ,एवं राज्यस्तरीय रैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मोरैक लीग प्रतियोगिता करवाया गया । मोरैक लीग चैंपियनशिप की इंडियन क्लब को 25000 रूपए की नकद राशि व ट्राफी से पुरस्कृत किया गया । रनर टीम अर्हम क्लब को 15000 की नकद राशि तथा ट्राफी से सम्मानित किया गया. तृतीय तथा चतुर्थ स्थान पर जो टीम रही उन्हें ट्राफी से पुरस्कृत किया गया. साथ ही पुरुष एकल वर्ग में शाहनवाज खान ने बादशाह खान को शिकस्त दी और पहला स्थान प्राप्त किया व बादशाह खान दूसरे स्थान पर रहे। विजेता को 3100 रूपए की नकद धनराशि एवं ट्रॉफी और रनर अप को 2100 रुपये धनराशि एवं ट्रॉफी तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीम को नकद इनाम तथा ट्राफी से पुरस्कृत किया गया ।उक्त प्रतियोगिता से अंतिम 6 खिलाड़ी माह सितंबर में मुंबई (महाराष्ट्र) होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रदेश को गौरवान्वित करेंगें, प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में खेल एवं खिलाड़ी प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ प्रशांत मिश्रा जबलपुर से प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ ही स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ मोराक ,मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मोदस्सीर कौसर एव मोराक फेडरेशन ऑफ इंडिया की जनरल सेक्रेटरी रेखा रानी ,खेल एवं खिलाड़ी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मतीन खान ,मोराक फेडरेशन ऑफ इंडिया के सह-सचिव रितेश कुमार जोशी ,मोहम्मद रईस ,अरसद अल्लाह खान आदि मोजूद रहे ।

Related posts

युवाओं में व्यसनों से उत्पन्न विवाद में मध्यस्थता स्थापित करें संवाद सेमिनार का हुआ आयोजन एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय में

Ravi Sahu

गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपी देशी पिस्टल एवं गांजे के साथ पुलिस की गिरफ्त में,देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस एवं 7 किलो गांजा कीमती 1 लाख रूपये का तथा मोबाईल जप्त

Ravi Sahu

सतीश सनपाल के द्वारा आदर्श नगर गोरखपुर में किए हुए अवैध कब्जे को जमींदोज कर , कब्जा मुक्त कराया

Ravi Sahu

तीन जरूरतमंदों को दी रेडक्रॉस से 13 हजार की आर्थिक सहायता

Ravi Sahu

विकासखंड खेलकूद का हुआ आयोजन

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन पर बालगंगाधर तिलक वार्ड भाजपा प्रत्याशी उपासनी रामदयाल यादव ने किया स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment