Sudarshan Today
निवाडी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान के पूर्व निवाडी में निकाला गया फ्लैग मार्च पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी- पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में आगामी त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण निवाडी में आयोजित होना है। पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी के नेतृत्व में थाना निवाडी अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अन्य थानाक्षेत्रों में आने वाले मतदान केन्द्रों का अति० पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर एवं एसडीओपी निवाडी आशुतोष पटेल एवं एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल में मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संवेदनशील मतदान केन्द्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना निवाडी में मुड़ारा, असाटी, विनवारा, टीला, देवेन्द्रपुरा, गिदखिनी, पिपरा, भजनपुरा, विहारीपुरा, देवरखेरा, वावई, नैगुवा, निवाडी, झिंगौरा, कुलुआ, नयाखेरा, टपरियन, विल्ट, नीमखेरा, वासवान, जुगयाई, पोहा, बसंतपुरा, मडौरी थाना सेंदरी में कठउपहाडी, सकूली, कुढार, सादिकपुरा, सेंदरी, मादरी, थाना टेहरका में अस्तारी, टेहरका, घूघसी, नौराथाना ओरछा में- प्रतापपुरा, जिजौरा, वसोवा, कुमहरा, मथुरापुरा, जमुनियाँ, टपरियन आदि गाँव में फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फूलैग मार्च निकालकार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भिक सम्पन्न कराने हेतु लगातार प्रयास जारी है। अति0 पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर एवं एसडीओपी निवाडी आशुतोष पटेल एवं एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल एवं समस्त थाना प्रभारी निवाडी निरी0 नरेन्द्र सिंह परिहार, ओरछा थाना प्रभारी निरी0 अभय प्रताप सिंह, सेंदरी थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ, महिला थाना प्रभारी निरी0 रजनी सिंह, पृथ्वीपुर थाना प्रभारी विनीत तिवारी, जैरोन थाना प्रभारी निरीo धर्मेन्द्र यादव, सिमरा थाना प्रभारी उनि० बलराम यादव, टेहरका थाना प्रभारी उनि० अर्पित पाराशर ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

Related posts

कोतवाल को देख नगर भ्रमण पर निकले रावण की हंसी हुई गायब

Ravi Sahu

विधायक अनिल जैन की पत्नी निरंजना जैन की जनपद अध्यक्ष पद पर एकतरफा जीत से समर्थकों में खुशी का माहौल

Ravi Sahu

जनता की सेवा के लिए राजनीति एक माध्यम, जनता का आशीर्वाद मेरे साथ- मोहन लाल जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 4 से सदस्य उम्मीदवार मोहन लाल कोरी पहुंचे जनता के बीच

Ravi Sahu

रात में एसडीओपी पहुंचे अति संवेदनशील पंचायत बारह बुजुर्ग  आदिवासी बस्ती में आमजनता से चुनाव के सम्बंध में समस्याएं जानी

asmitakushwaha

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, कार्य पूर्ण करने पर सुपरवाइजर को दिए गए कारण बताओ नोटिस

Ravi Sahu

जनचर्चा एवं संवाद के माध्यम से किया सूदखोरी के विरूद्ध लोगों को जागरूक

Ravi Sahu

Leave a Comment