Sudarshan Today
रायसेन

संस्कार सेना के जिला अध्यक्ष बबलू वर्मा होंगे वार्ड क्रमांक 13 से निर्दलीय प्रत्याशी

रायसेन-रायसेन शहर की नगर पालिका परिषद के नगरी निकाय चुनाव में संस्कार सेना के जिला अध्यक्ष बबलू वर्मा वार्ड क्रमांक 13 से निर्दलीय प्रत्याशी होंगे उन्होंने अपना फार्म वार्ड क्रमांक 13 जिसमें अशोक नगर कॉलोनी बिजली घर के पीछे पाटन देव ताज पुरा आदि मोहल्ले आते हैं बबलू वर्मा का चुनाव चिन्ह नारियल का पेड़ है उन्होंने बताया कि मैंने वार्ड वासियों की पानी बिजली सड़क आदि समस्याओं को हल करने के लिए वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ रहा हूं और यदि मैं वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद बनता हूं तो बाढ़ के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा और हमेशा जनता की सेवा करता रहूंगा उन्होंने वार्ड वासियों से तन मन धन से सहयोग करने की बात कही और वार्ड वासियों से जिताने की अपील की है बबलू वर्मा का स्वभाव मृदुल एवं सरल एवं सहज है। वे वर्तमान में संस्कार सेना के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व में कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं बबलू वर्मा को वार्ड वासियों का भरपूर जन सहयोग मिल रहा है और बे उन्हें काफी सहयोग कर रहे हैं वार्ड में नाली करण गंदगी एवं पानी की समस्या बनी रहती है राधा पुलिस के पीछे नाही पुलिया का मरम्मत हुई और ना ही वहां पर लाली करण हुआ जिससे बाढ़ वासियों को आवागमन में असुविधा होती है और पानी सड़क पर फैला रहता है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है वार्ड के लोगों की कई मूलभूत समस्याएं हैं जिनका अभी तकहल नहीं हो पाया है जैसे कि गरीबी रेखा के कार्ड ना बनना आयुष्मान कार्ड ना बन पाना प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ ना मिलना,वार्ड वासी इस बार चाहते हैं कि ऐसा व्यक्ति व्हाट्सएप चुनकर आए जो जनता की सेवा कर सके और बाढ़ की समस्याओं को हल कर सके और उनके सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चल सके कई सरकारी योजनाओं का जानकारी ना होने के कारण वार्डवासियों को लाभ नहीं मिल पाता है वार्ड वासी चाहते हैं कि इस बार ऐसा पार्षद बने जो उनकी हर समस्या का हल कर सके

Related posts

रायसेन वन परिसर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया ऋण शिविर

asmitakushwaha

नपा के अंदर चल रही थी पीआईसी बैठक बाहर कांग्रेसी पार्षदों ने शहर में व्याप्त जल संकट को लेकर फोड़े मटके जताया विरोध 

Ravi Sahu

घर घर ऑनलाइन की पार्थिव शिवलिंग पूजन अभिषेक

asmitakushwaha

भुजरिया मिलन एवं रंगारंग लेंहगी का आयोजन अतिथियों ने पचोरी के अध्यक्षों का स्वागत कर ऑस्कर वितरित किए श्री हिंदू उत्सव समिति रायसेन द्वारा आयोजन किया गया

asmitakushwaha

रायसेन शहर में पिछले 4 -5 रोज से लगातार हो रही कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश से जगह- जगह कीचड़ और बारिश का गंदा पानी जमा हो गया है।

asmitakushwaha

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना का लाभ लेने की अपील

Ravi Sahu

Leave a Comment