Sudarshan Today
जबलपुर

कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की  रिपोर्ट

जबलपुर : कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की

समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पीडब्ल्यूडी, जीएम प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, सहायक यंत्री व ठेकेदार उपस्थित थे। कलेक्टर ने ब्लॉकवार एक-एक गांव में जल जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी लेते हुये प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सभी ठेकेदारों ने जल जीवन मिशन की कार्य पूर्णता की तिथि निर्धारित की। अधिकांश ठेकेदारों ने अपने कार्य पूर्णता का समयसीमा दिया है। समीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर विधिवत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं अनुपस्थित ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस देने के साथ अगले सप्ताह प्रगति के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। संतोष जनक कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों पर तुरंत कार्यवाही करने को कहा।कलेक्टर डॉ.इलैया राजा ने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण मिशन है, इसमें बिल्कुल लापरवाही ना करें। घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य गुणवत्ता के साथ हो । कार्य में जहां कहीं भी परेशानी हो रही है तो राजस्व और पुलिस की टीम से समस्या को सुलझायें। अच्छे इरादे से कार्य करें और समय पर लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाते समय जहां-जहां सड़कों को खोदा गया है। उसे तत्काल सुधार करें। यदि ठेकेदार सड़क सुधार नहीं करते हैं तो संबंधित विभाग सड़कों का सुधार कर पैसा ठेकेदारों से

वसूल करें।

Related posts

अच्छी शिक्षा और संस्कार, इन पर है सभी का अधिकार।

Ravi Sahu

रानी दुर्गावती की स्मृति में रा.से.यों.स्वयंसेवक़ो नें गौरव दिवस मनाया

Ravi Sahu

द्वितीय राज्य स्तरीय मोराक प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

Ravi Sahu

पौध-रोपण कर हम जिन्दगी रोपते हैं मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर में लगाए नीम और बरगद के पौधे

Ravi Sahu

पदमश्री श्रीमती भूरी बाई का सम्मान

Ravi Sahu

सी. एम. राईज विद्यालय के शिक्षकों को नहीं मिली चुनाव से राहत

Ravi Sahu

Leave a Comment