Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

मिशन अंकुर शिक्षक प्रशिक्षण के अंतिम चरण का समापन हुआ

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

–राजपुर_ विकासखंड राजपुर अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पहली व दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों का मिशन अंकुर के तहत बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का अंतिम चरण पूर्ण होकर समापन किया गया | बीआरसी राजेश गुप्ता व प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी नवीन गुप्ता द्वारा बताया गया कि मिशन अंकुर के तहत भाषाई कौशलों के विकास व गणित शिक्षण पर आधारित यह प्रशिक्षण 18 मई से शुरू होकर 16 जून तक चला इस दौरान 5 चरण में प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें कुल 396 शिक्षक ,जन शिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया |भाषा शिक्षण का प्रशिक्षण एमटी आशा विश्वकर्मा व भावना गुप्ता द्वारा तथा गणित विषय प्रशिक्षण सुश्री हर्षदा नागर व केशव यादव द्वारा दिया गया प्रशिक्षण के समापन दिवस पर चारों मास्टर ट्रेनर्स व सहयोगी यों का स्वागत व सम्मान किया गया| बीआरसी राजेश गुप्ता द्वारा सभी प्रशिक्षित शिक्षकों से अपील की गई कि वह बच्चों को प्रशिक्षण में दिए गए नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से पढ़ावे तथा भाषा और गणित विषय की दक्षता ओं का विकास कक्षा दूसरी के अंत तक पूर्ण रूप | यह आयोजन राजपूर की प्राइम एकेडमी में हुआ था।

Related posts

अभाविप नरसिंहगढ़ इकाई द्वारा ग्वालियर में हुए घटनाक्रम में छात्रों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान ।

Ravi Sahu

*वर्तमान में सरकारी जमीनों पर भूमाफिया ने किये कब्जे…. तो दूसरी और दबंगों ने पूर्व में बिल्डिंग को करवाई धराशाही*

Ravi Sahu

आंगनबा़ड़ी कार्यकर्ताओं ने किया जमकर विरोध, कलेक्ट्रेट का घेराव

asmitakushwaha

टाउन हॉल के पास वाले नाल का गहरीकरण कर नाले में पानी छोड़े जाने की मांग की  गई

asmitakushwaha

युवाओं को अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ आधुनिक आयामों के साथ चलना होगा- कमिश्‍नर

Ravi Sahu

बाघ शिकार का मामला: भोपाल STF ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, करंट लगाकर शिकार के बाद नदी में फेंक दिया था शव

Ravi Sahu

Leave a Comment