Sudarshan Today
हरदोई

‘बस इतना ध्यान रखें कि किसी की स्वतंत्रता बाधित न हो_ कोतवाल बेनी माधव

आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए कोतवाली में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक न्यायिक मजिस्ट्रेट सवायजपुर व कोतवाल बेनी माधव व चेयरमैन जमाल साजिद चांद की मौजूदगी में शायरी व कविताओं के माध्यम से आपसी भाईचारा बनाने की की गई अपील शाहाबाद(हरदोई)आपसी भाईचारा और सौहार्द के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट व कोतवाल ने की धर्म गुरुओं के साथ बैठक की। पीस कमेटी की बैठक में कहा गया कि किसी की स्वतंत्रता वहीं तक होती है जहां तक उससे किसी दूसरे की स्वतंत्रता बाधित न हो। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कहा कि किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाला कोई भी कृत्य किसी को भी नहीं करना चाहिए। सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि सभी धर्मों का उद्देश्य एक है लोकहित एवं लोक कल्याण। कहा कि अफवाह किसी भी समाज के लिए कैंसर जैसा है। इस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। खासकर युवाओं को जागरूक किये जाने की जरूरत है ताकि समाज में कोई ऐसा गलत संदेश न जाये जिससे की आपसी भाईचारा की भावना प्रभावित हो। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी की तरफ से बुलायी गयी मिटिंग में न्यायिक मजिस्ट्रेट सवायजपुर ने उपस्थित सभी धर्मों के धर्म गुरुओं से आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द को बनाये रखने के सम्बंध में उनके सुझाव भी मांगे गये। धर्म गुरुओं ने इस पर खुलकर अपनी बात भी रखी। सभी ने शहर में अमन-चैन कायम रखने में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। सभी ने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब हमेशा से कायम रही है और आगे भी कायम रहेगी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अतुल कपूर ने सभी धर्मगुरूओं से आपसी भाईचारा एवं प्रेम सौहार्द बनाये रखने हेतु अपील की‌ । कहा कि अफवाहों से हमेशा सावधान रहने की जरूरत है। छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करके पूरा ध्यान आपसी सौहार्द पर होना चाहिए। कहा कि धर्म गुरुओं की तरफ से जो संदेश दिया जाता है, उसका समाज पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। शेरो – शायरी के माध्यम से आपसी भाईचारा कायम रखने के साथ बैठक में समा बांध दिया। पीस कमेटी की बैठक को पत्रकार प्रियंक दीक्षित राकेश गुप्ता आदि लोगों ने संबोधित किया। बैठक में गुड्डू राठौर ,विमलेश तिवारी, झुन्नी सिंह, दिलीप मिश्रा, एसआई मोहम्मद अजीम, एसआई नरेंद्र सैनी, हेड मुहर्रिर राजेंद्र सैनी, राजेश कुमार ,रोहित कुमार, अभिषेक त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

शाहाबाद बस स्टैंड पर भंडारा एवं प्रसाद वितरण करने का सौभाग्य मिला:आलोक मिश्र

Ravi Sahu

जिला पंचायत अध्यक्ष ने योग शिविर का किया शुभारंभ

Ravi Sahu

नगरपालिका की बोर्ड मीटिंग सम्पन्न, 2 करोड़ 45 लाख 38 हजार 250 रुपये का लाभ का बजट पारित

Ravi Sahu

द्रोपदी मुर्मू की जीत पर भाजपाइयों ने हवन पूजन कर अपनी खुशी जताई 

Ravi Sahu

भाजपा नेता मुकुल सिंह ने किया बूथ संपर्क, बताई योजनाएं

asmitakushwaha

मरघट तालाब की जमीन को पटवाकर किया जा रहा भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण

Ravi Sahu

Leave a Comment