Sudarshan Today
हरदोई

नगरपालिका की बोर्ड मीटिंग सम्पन्न, 2 करोड़ 45 लाख 38 हजार 250 रुपये का लाभ का बजट पारित

हरदोई 27 जून। नगरपालिका की बोर्ड की विशेष बैठक आज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर की अध्यक्षता में नगर पालिका कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने किया। बैठक के दौरान नगर में विकास कार्यो को कराए जाने के लिए सभासदों ने नगरपालिका अध्यक्ष श्री मिश्र के सम्मुख अपने अपने विचार रखे। बजट बैठक में वर्ष 2022-23 की अनुमानित आय 46,99,40,000 तथा 31.03.2022 तक अनुमानित बैलेस 8,50,50,000=00 कुल 55,49,90,000=00 की आय तथा 53,04,51,750=00 का व्यय दर्शाया गया तथा वर्ष के अन्त में 2,45,38,250=00 का अवशेष रहेगा जो लाभ की स्थिति में होगा। इस बजट में प्रत्येक वार्ड में सड़को का निर्माण, चौराहो का विकास कार्य तथा पार्कों का विकास कराया जायेगा तथा नवीन आय के स्त्रोतो को बढ़ाकर नगर पालिका की आर्थिक स्थित को और अधिक सुद्धढ़ किया जायेगा नगर पालिका के कर्मचारियों को उनके वेतन भत्ते पेशन का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा। मार्ग प्रकाश व्यवस्था के अन्तर्गत एल.ई.डी. लाइटे लगवाई जायेगी, नाले बनवाये जायेगे तथा रोड डिवाइडर बनवाये जायेगे। बजट सर्वसम्मति से स्वीकृत कर अधिशासी अधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। नगर के पालिका की आय बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास किये जायेगे। यह 2,45,38,250=00 लाभ का आय व्यय संतुलित है। चर्चा उपरान्त बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया तथा अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष को अग्रिम कार्यवाही हेतु अधिकृत किया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने सभी उपस्थित सभासदगण का नगर के विकास में दिये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरदोई नगर के विकास में उनके द्वारा सतत् प्रयास किया जायेगा और आगे भी सभी सभासदगण से सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने बैठक में उपस्थित सभी सभासदगण का आभार व्यक्त किया गया एवं उनके द्वारा नगर में संचारी रोग पखवारे में सभी की सहभागिता का अनुरोध किया गया।
बैठक में नगरपालिका लेखाकार बालेश्वर मिश्रा, चन्द्रकान्त अवर अभियन्ता (जल) आदित्य श्रीवास्तव, कमल किशोर मिश्रा, अनिल यादव, विद्याभूषण सिंह, संतोष यादव उपस्थित रहें।
बैठक मे रामनरेश, विपिन सिंह, कुलदीप राजवंशी, यशवन्त कुमारी, नाजिया, आदेश प्रताप सिंह, अमित त्रिवेदी, शिवसेवक गुप्ता, अरशद हुसैन, अभिषेक मिश्रा मुनि मिश्रा, महेश प्रसाद नाहर, अयाज अली, अजय कुमार शर्मा, अनीता राठौर, संजय सिंह, अमरेश बाजपेई, मनोज कुमार त्रिवेदी, ललित कुमार कश्यप, सुधीर कुमार गुप्ता, हरिहर वक्स, श्रीमती पूजा गुप्ता, स्वर्णिम सिह, वन्दना तिवारी, सुधा मिश्रा, विमल कुमार, सवीना वेगम, नवीन राठौर, प्रमोद सिंह बाबा आदि सदस्यगण रहे।

Related posts

एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर में गायकों ने भजनों से बाँधा समा

Ravi Sahu

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता अखण्डता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया: सौरभ मिश्र 

asmitakushwaha

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Ravi Sahu

ज्ञानदीप पी जी कालेज में पंचदिवसीय स्काउट गाइड शिविर प्रारंभ

Ravi Sahu

संत दर्शन कि पुण्य तिथि पर भण्डारे का आयोजन हुआ राहगीरों को पिलाया शर्बत

Ravi Sahu

पी0एम0 केयर फार चिल्ड्रेन योजना के तहत मा0 प्रधानमंत्री ने 4 बच्चों के खाते में 32,42,080/-रू0 की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की जीवन में समय का बदलाव नियत है, इसलिए लक्ष्य को ध्यान में रखकर अध्यन करें:- नरेन्द्र मोदी

Ravi Sahu

Leave a Comment