Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

क्रीड़ा परिसर हेतु होंगा टैलेंट सर्च

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय
एम.पी.हेड

 

डिंडोरी-कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ संतोष शुक्ला के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा संचालित कन्या क्रीड़ा परिसर में अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं का जो कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं में अध्यनरत है उनका टैलेंट सर्च किया जाएगा। पी एस राजपूत जिला क्रीड़ा प्रभारी जनजाति कार्य विभाग ने जानकारी मे बताया कि प्रवेश परीक्षा 2022- 23 के लिए सात बैटरी टेस्ट जिसमें 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद ,लंबी कूद ,शटल रन ,सेट अप अपर बॉडी बैंड ,रिज स्टैंडिंग ब्रांड जंप के आधार पर किया जाना है। प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया विकासखंड वार होगी जिसमें 13 जून को विकासखंड करंजिया, बजाग के लिए उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान करजिया में ,14 जून को विकासखंड अमरपुर, डिंडोरी ,समनापुर के लिए बिरसा मुंडा स्टेडियम डिंडोरी में , 15 जून को विकासखंड शहपुरा ,मेंहदवानी के लिए कन्या क्रीड़ा परिसर शहपुरा में चयन किया जाएगा। विकासखंड स्तर से चयनित छात्राओं का अंतिम जिला स्तरीय चयन 16 जून को कन्या क्रीड़ा परिसर शहपुरा में होगा । जिले की छात्राओं को सम्मिलित कराने हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल प्राचार्य को दायित्व सौंपा गया है। ताकि अधिक से अधिक छात्राएं सम्मिलित हो जिससे प्रतिभाशाली छात्राओं का कन्या क्रीड़ा परिसर में प्रवेश हो सके। चयनित छात्राओं को पूरे वर्ष खेलकूद शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों द्वारा सुबह -शाम शारीरिक फिटनेस एवं खेल कौशल का प्रशिक्षण , विभाग द्वारा नि:शुल्क आवासीय सुविधा, खेल गणवेश, खेल उपकरण इत्यादि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। वार्षिक खेलकूद कैलेंडर के अनुसार जिला संभाग राज्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में भी भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है।

Related posts

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय मे गणतंत्र दिवस मे रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न

Ravi Sahu

कांग्रेस खंडवा लोक सभा से कद्दावर नेता राठौर को टिकट देती हैं तो भाजपा प्रत्याशी को दे सकते टक्कर

Ravi Sahu

यू पी के अम्बावाय से हरियाणा के बदमाशों ने राघवेंद्र पांचाल का किया अपहरण

Ravi Sahu

जनपद पंचायत राजपुर मे कृषि विभाग में कृषि अनुदान योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों का किया वितरण

Ravi Sahu

खरगोन जिले की बेड़िया मिर्च मंडी में व्यापारियों को हो रही समस्याओं का किया जाएगा निराकरण

Ravi Sahu

ख़राब प्रदर्शन पर एएनएम,सीएचओ के ख़िलाफ़ कार्यवाही करें – कलेक्टर श्री मिश्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment