Sudarshan Today
bhopal

डा.मोहनलाल पाटील एवं कल्पना पाटील की 44 वी शादी की वर्षगाठ मनाई गई ।

सुदर्शन टुडे

भोपाल। डा.आम्बेडकर कालेज, दिक्षाभुमी, नागपुर में पढ़ाई कर वर्ष 1979 में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बैंक आफ महाराष्ट्र में जाब करने पाटील सहाब आये। देश में मध्यप्रदेश राज्य में दलितों पर सर्वाधिक देखकर 1980 में मिलिटन्ट सगंठन भारतीय दलित पैंथर की स्थापना की तथा अन्याय -अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करते रहे । भारतीय दलित पैथर का विलय रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया में वर्ष 1990 में किया। वर्ष 2003 से 2009 तक रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आम्बेडकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। पार्टी का केन्द्रीय कार्यालय भोपाल में किया। वर्ष 2009 में पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़कर राष्ट्रीय महासचिव बने। इस पार्टी से लोकसभा सासंद, राज्यसभा सासंद और केन्द्र मंत्री बनाया। महाराष्ट्र में पार्टी के एम एल ए एवं एम एल सी बने और मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे। मध्यप्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन कर पहली बार रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के विधायक को मंत्रिमंडल में वर्ष 1998 में मंत्री बनाया। बाबासहाब आम्बेडकर जी व्दारा स्थापित संस्थाओ में रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया, दि बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया एवं समता सैनिक दल को आगे बढ़ा रहे है। रिपब्लिकन पार्टी वर्तमान में देश के 36 राज्यो में से 30 राज्यों में कार्यरत है। पाटील सहाब सभी राज्यों में नियमित दौरा करते रहते है । 1979 से 2022 तक निरतंर 44 वर्ष से डा.मोहनलाल पाटील एवं कल्पना पाटील कार्य कर रहे हे। आज देश के सभी राज्यों में इनकी पहचान है। बाबासहाब आम्बेडकर जी व्दारा स्थापित संस्थाओ को मजबूत करने वाले इस दंपती की 44 वी शादी की सालगिरह पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दे रहे है । बढी संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पहुचकर हादिक शुभकामनाए दी।

Related posts

सुदर्शन टुडे पत्रकार मीडिया परिषद एवं दैनिक सिंगाजी समाचार व्यास टाइम्स समाचार पत्र प्रदेश कार्यालय भोपाल का हुआ भव्य शुभारंभ

Ravi Sahu

समय पर परिवहन सेवा नही मिलने से ग्रामीण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में करना पड़ रहा कठिनाइयों का सामना

Ravi Sahu

फिल्म निर्माता दिपक निकाळजे बना रहे फिल्म संविधान : डा मोहनलाल पाटील   

Ravi Sahu

जूनियर जूनियर असिस्टेंट जेजे हाईकोड एग्जाम के दौरान सरे आम हुई धांधली

Ravi Sahu

टू व्हीलर को मॉडिफाई करने से पहले जान ले ये नियम, वरना भरना पड़ेगा 25 हजार रुपए का भारी जुर्माना

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता के उपलक्ष में रैली का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment