Sudarshan Today
up

वृक्ष धरा की सुंदरता बचा के रखना मुझको तुम

वृक्ष धरा की सुंदरता बचा के रखना मुझको तुम

वृक्ष धरा की सुंदरता
बचा के रखना मुझको तुम
वरना जीना मुश्किल हो जाएगा
मेरे बिना तू हे मानव
कैसे जीवन जी पाएगा
काट काट के मुझको तुम
ईटों का महल बनाते हो
पृथ्वी की हरियाली का
अस्तित्व मिटाते जाते हो
बचा के रखना मुझको तुम
वृक्ष धरा की सुंदरता
फल फूल हमी से पाते हो
हरा भरा हो जग सारा
तुम क्यों नहीं पेड़ लगाते हो
शुद्ध हवा तुमको देकर
बीमारियों से बचाता हूं
टहनी शाखा फल फूल समेत
काम तुम्हारे आता हूं
बचा के रखना मुझको तुम
जागृत हो यदि मानव तो
प्रति व्यक्ति वृक्ष लगाना है
बंजर पड़ी धरती मां को
हरा परिधान पहनाना है
प्रण करो कि इस धरा को
हरा भरा बनाना है
वृक्ष नहीं कटने देंगे
यही संकल्प हमारा है
बचा के रखना मुझको तुम
वरना जीना मुश्किल हो जाएगा

सीमा त्रिपाठी लालगंज प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश

Related posts

घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर का शिक्षा के प्रति किया जा रहा है जागरूक

Ravi Sahu

कायाकल्प अवार्ड योजना में पिहानी सीएचसी का जिले में पहला स्थान लगातार तीसरी बार पहला स्थान प्राप्त कर बढ़ाया कस्बे का मान

Ravi Sahu

भगवान गणेश रथ यात्रा की तैयारियां जोरो शोरो पर।

asmitakushwaha

कालाबाजारी करने के लिए रखे गैस सिलेंडरों का पकड़ा गया जखीरा

Ravi Sahu

स्कूल चलो अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तरीय रैली

asmitakushwaha

विशाल जागरण का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment