Sudarshan Today
up

भगवान गणेश रथ यात्रा की तैयारियां जोरो शोरो पर।

भक्त करेंगे प्रतिदिन, खाटू श्याम की झांकी के दर्शन
 मोहित भारद्वाज चंदौसी संभल ।

चंदौसी। संभल जिले के चंदौसी नगर में दिनांक 31 /8 /2022 रथ यात्रा निकलेगी ।चंदौसी मे प्रसिद्ध गणेश चौथ का मेला पिछले लगभग 60 वर्षों से लगता चला आ रहा है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगने जा रहा है । यह मेला देश के प्रसिद्ध मेलों में से एक माना जाता है मेले की तैयारियां महीनों पहले से शुरू कर दी जाती है मेले के साथ साथ यहां मेले से पूर्व एक विशाल गणेश शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है यह विशाल गणेश शोभायात्रा मुंबई के अलावा संभल जिले की चंदौसी नगर में भी बड़े धूमधाम से आयोजित की जाती है। इस शोभायात्रा में कलाकारों द्वारा लगभग दो माह पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं जिसमें लगभग 20 झांकियां स्वचालित चलने वाली बनाई जाती है हर वर्ष की भांति झांकियों को अलग-अलग चीजों से बनाया जाता है इस वर्ष भगवान गणेश जी की बड़ी झांकी पीली धातु से बनाई जा रही है ,भगवान हनुमान की झांकी स्पोर्ट्स से संबंधित चीजों से बनाई जा रही है , मां काली का विराट रूप की झाकी,बाबा खाटू श्याम झाकी, साईं बाबा की पालकी झाकी, महाकाल की पालकी झाकी ,भगवान गणेश नृत्य करते हुए झाकी,भगवान हनुमान भगवान राम लक्ष्मण की झाकी,आदि योगी की झांकी, भगवान गणेश प्रसाद बांटते हुए की झाकी ,शंकर जी का मदारी रूप की झाकी, विष्णु भगवान गरुड़ की झांकी, मां यशोदा के हाथ में राम बलराम खेलते हुए झाकी,साजन और सजनी की झांकी ,आग़ासुर वध कृष्ण भगवान के द्वारा की झाकी ,आदि विशाल प्रतिमा कलाकारों व नगर के अन्य लोगों द्वारा तैयार किया जाता है जिसमें झांकियों को तैयार करने वाले कलाकार कोई बाहर से नहीं आता सब चंदौसी नगर के ही हैं कोई व्यापारी है, कोई मजदूर है ,कोई मास्टर है, कोई वकील है, कोई सरकारी कर्मचारी है, आदि यही सभी लोग आपस में मिलकर झांकियां बनाने का कार्य करते हैं और यह सभी लोग अपनी स्वेच्छा से व निस्वार्थ सेवा करते हैं मेला कमेटी की तरफ से इन सभी लोगों को मेहनत के रूप में कुछ दिया नहीं जाता है लेकिन यह सभी लोग प्रभु के लिए अपने दिलो जान से ज्यादा झांकियां बनाने में मेहनत करते हैं कलाकारों का कहना है कि हमें किसी से कुछ नहीं चाहिए हमें भगवान की सेवा करने में आनंद आता है और भगवान ही हमें हमारी मेहनत का फल देते हैं। इस दौरान लाला हीरालाल ज्योति स्वीट्स चंदौसी वाले, राहुल चौधरी एडवोकेट , प्रमोद कुमार गुरु ,अक्षय बिट्टू ,दीपक वार्ष्णेय, सुशील कुमार छोटू ,मुकेश ,पवन कुमार ,अजय आर्य, दिव्यांशु नारायण ,आशीष दत्त ,मोहनलाल रस्तोगी ,विक्की चौधरी ,गिरीश राजा, संजीव कुमार टीपू आदि कलाकार स्वचालित झांकियां बनाने में साथ रहते हैं।

Related posts

भोगनीपुर एसडीएम नीलिमा यादव ने संभाला चार्ज

Ravi Sahu

हिंदू सनातन धर्म में सूर्य ग्रहण के बाद चंद्र ग्रहण

Ravi Sahu

दबँग चौकी इंचार्ज दबँग प्रधान का देते है

asmitakushwaha

पीलीभीत सूचना विभाग 04 अप्रैल 2024/एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा बीसलपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया,

Ravi Sahu

ललितपुर से लखनऊ वापसी पुखरायां में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में गर्मजोशी से किया गया स्वागत

asmitakushwaha

जिलाधिकारी ने जनपद में इन्वेस्टर सम्मिट भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में तैयारियों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment