Sudarshan Today
up

पीलीभीत सूचना विभाग 04 अप्रैल 2024/एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा बीसलपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया,

ब्यूरो चीफ मुकेश गुप्ता

पीलीभीत सूचना विभाग 04 अप्रैल 2024/एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा बीसलपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें मार्ग से निकल रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान तीन माल वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करते पाए गए जिसके अभियोग में दो वाहनों को बीसलपुर पुलिस चौकी एवं एक वाहन को ईंटगांव पुलिस चौकी में सीज कर दिया गया तथा उन पर क्रमशः 70000, 82000 एवं 68000 प्रशमन शुल्क अधिरोपित किया गया । इसी प्रकार एक अपंजीकृत ऑटो रिक्शा संचालित होते पाया गया जिसके विरुद्ध सीज की कार्रवाई की गई तथा दो कृषि कार्य हेतु पंजीकृत ट्रैक्टर व्यवसायिक वाहन के रूप में संचालित होते पाए गए उनके विरोध भी सीज की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार बिना परमिट तथा टैक्स समाप्त संचालित होते पाए गए दो वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई एवं अन्य अभियोग में छह वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन एवं निर्धारित क्षमता में ही माल का परिवहन व सवारियों का परिवहन करने की हिदायत दी गई। परिवहन विभाग द्वारा की गई चेकिंग कार्रवाई से वाहन चालकों में खलबली मच गई।
एआरटीओ द्वारा की गई प्रवर्तन कार्यवाही में छह वाहनों को सीज तथा आठ वाहनों के विरुद्ध चालान द्वारा 182000 प्रशमन शुल्क वसूला गया।

Related posts

झींझक के पास चल रही भव्य श्री राम कथा

asmitakushwaha

श्री आनंदेश्वर मंदिर कटरा में विशाल रुद्राभिषेक का आयोजन

asmitakushwaha

घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर का शिक्षा के प्रति किया जा रहा है जागरूक

Ravi Sahu

हिंदुत्व समन्वय समिति के प्रदेश प्रचारक का भव्य सम्मान

Ravi Sahu

सबसे बड़ा धर्म है राष्ट्र धर्म

asmitakushwaha

भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली को पार्टी ध्वज दिखाकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया रवाना।

Ravi Sahu

Leave a Comment