Sudarshan Today
upकानपुर देहात

जिलाधिकारी ने जनपद में इन्वेस्टर सम्मिट भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में तैयारियों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो शाहनवाज खान (शानू)

 

कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद में भव्य रूप से इन्वेस्टर सम्मिट कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में उद्यमियों एवं उद्योग विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई, बैठक में जनपद में ज्यादा से ज्यादा एमओयू उद्यमियों द्वारा साइन किए जाने हेतु चर्चा की गई, जिलाधिकारी ने कहा कि इन्वेस्टर सम्मिट कार्यक्रम इको पार्क माती में आगामी माह में किया जाएगा जिसमें संपूर्ण व्यवस्थाए दुरस्त करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की शिकायतों का निस्तारण समय से सभी अधिकारी कराएं, वहीं उन्होंने जीएमडीआईसी चंद्रभान को निर्देशित किया कि निवेश मित्र में जितनी भी शिकायतें लंबित हैं उनका शीघ्र निस्तारण कराएं, कार्यक्रम में रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाए तथा जनपद के लोगों को रोजगार दिलाएं जाएं, कार्यक्रम में लोगों को उद्योग स्थापित करने हेतु बैंकों द्वारा योजनाओं के माध्यम ऋण भी दिलाया जाए एवं उद्योग लगाने हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने पर जोर दिए, बैठक में उद्यमियों ने कहा कि इस इन्वेस्टर सम्मिट के माध्यम से जनपद कानपुर देहात में ज्यादा से ज्यादा उद्यमी उद्योग स्थापित कर जनपद के विकास में गति प्रदान करेगा, उद्यमियों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिससे कि यहां पर उद्यमी उद्योग स्थापित करने हेतु प्रेरित हो सकें, ओ पी ओ डी में जनपद प्लास्टिक उद्योग के लिए नामित है जिसके माध्यम से प्लास्टिक के उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर सम्मिट का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा उद्यमी इन्वेस्टर सम्मिट में सम्मिलित हो सके, बैठक में उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित जनपद कानपुर देहात का नाम कानपुर ग्रेटेन बदले जाने हेतु ज्ञापन दिया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, विद्युत एक्सईएन, जीएमडीआईसी चंद्रभान सिंह, उप जिलाधिकारी अकबरपुर वागीश कुमार शुक्ला, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भूमिका यादव, ईडीएम तेजस्वी आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान रोकने के लिए बैरियर पर फ़ोर्स के साथ तैनात थानाध्यक्ष

Ravi Sahu

प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने खुद को गोली मारी, मौत

Ravi Sahu

हिंदुत्व समन्वय समिति के कार्यकर्ता शिष्टाचार और मुलाकात की

asmitakushwaha

गाय की रक्षा करें यही हमारा और आपका धर्म है

asmitakushwaha

चर्चा इसपर हो रही है कि अयोध्या के बाद काशी, मथुरा, कुतुबमीनार और अब ताजमहल, आखिर देश में हो क्या रहा है।

asmitakushwaha

राष्ट्रीय शिवसेना संगठन के कार्यकर्ता ने माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को दी बधाई

asmitakushwaha

Leave a Comment