Sudarshan Today
हरदोई

ब्लॉक प्रमुख ने नवनिर्मित पशु आश्रय का फीता काटकर किया उद्दघाटन।-

टड़ियावां हरदोई – शासन प्रशासन द्वारा छुट्टा गौपशु ओं से किसानों को हो रही समस्या से निजात दिलाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में जल्द गौशाला बनाये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये थे। जिसके क्रम में यहाँ जनपद हरदोई की विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत जपरा में 01 जून बुधवार के दिन मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश ने विकास खण्ड अधिकारी ऊषा देवी की उपस्थिति में नवनिर्मित गौशाला का फीता काटकर व गौमाता की पूजा अर्चना कर उद्धघाटन किया। इस अवसर पर मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी एसपी सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गौशाला के संचालन में सभी अपना सहयोग दें अपने पालतू जानवरों का घर पर ही रखें उन्हें छोटा ना होने दें इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधानों ने गौशाला के लिए अपनी तरफ से कुछ पैसे भी डोनेट किए।वही ग्राम पंचायत नरायनपुर ग्रंट के प्रधान पति अनिल कुमार के आवाहन पर गौशाला के संचालक के लिए भूसा,हरा, चारा,दाना,आदि अनुदान किया। ग्राम प्रधान जपरा रामकिशोर ने आये हुए सभी लोगों को धन्यवाद किया एवं सभी लोगों से से गौशाला के उचित संचालन के लिए सभी सहयोगी से अपील की।
इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी ओपी पांडेय ग्राम पंचायत पुरवा देवरिया के प्रधान अरविंद कुमार,नरायनपुर ग्रंट के प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार,जिगिनियाँ के प्रधान विनोद पाल,बर्रा सराय के प्रधान उदयराज,सरदापुर के प्रधान कमलेश अवस्थी,लालपुर भैंसरी प्रधान शिवलखन,रावल प्रधान सर्वेन्द्र राव,हर्रई शाहिद गाजी,लिलवल आवेश गाजी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

हर युवा तकनीकी रूप से समर्थ एवं सक्षम हो: पी के वर्मा

Ravi Sahu

सामाजिक समरसता व नारी सशक्तीकरण का अदभुत संदेश भारत की भावी राष्ट्रपति आदिवासी महिला – द्रौपदी मुर्मू

Ravi Sahu

पंखे के तार से करंट उतरने से हुई महिला की मौत

Ravi Sahu

प्रधान व सेक्रेटरी के द्वारा ठेके पर कार्य कराकर सरकारी धन का हो रहा दुरूपयोग

Ravi Sahu

अमर शहीद मेजर पंकज पांडेय को प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

पुलिस की शिथिलता से क्षेत्र में बढ़ रही चोरी व लूट की घटनाऐं।

Ravi Sahu

Leave a Comment