Sudarshan Today
up

दरगाह शरीफ में भूत प्रेत के चक्कर में महिलाओं को किया जाता है प्रताड़ित बच्ची की जान पड़ी जोखिम में

बहराइच दरगाह 

कसौली जनपद महाराजगंज से दरगाह शरीफ बहराइच में आए जायरीनों के साथ उनकी एक लगभग 18 वर्ष की बालिका शबनम थी।

उसको भूत प्रेत का बाधा की बात बताई जा रही थी, एक बाबा जिनका कहने वाला नाम बनर्सिया बताया जा रहा है जो खुद को भूत प्रेत उतारने का माहिर बता रहा था, उस बाबा का वजन तकरीबन 90 किलो का होगा उसने लड़की के गर्दन पर अपने पैर के बल खड़ा हो गया, जिससे बच्ची की सांस की नली दब गई और वहीं बेहोश हो गई।

मौके पर खड़े परिवारजन तत्काल मेले में ही स्थित स्वास्थ शिविर कदंब रसूल में लाए। वहां पर परिवार वालों ने पूरा हाल कह सुनाया और बाबा के बारे में पूरी बात बताई।

मौके पर मौजूद स्वास्थ शिविर के डॉक्टर अभिनाश सिंह और फार्मेसिस्ट ए.के. पाठक एवं डॉक्टर हारून और सहयोगी अरविंद कुमार ने बच्ची को लिटाकर जांच की और प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बच्ची का स्वास्थ बहुत नाजुक स्थिति में है। जानकारी के अनुसार मौजूद पुलिस ने बाबा को हिरासत में लिया है।

Related posts

महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है 108 उत्तर प्रदेश सरकार की एंबुलेंस सेवा

asmitakushwaha

पंद्रह गांव में टूट कर खेत में गिरे विद्युत प्रवाहित एच टी तार की चपेट में आ कर गाय की मौत

Ravi Sahu

ज्योतिषाचार्य जी की हुई बैठक आचार्य पंकजेश महाराज जी

asmitakushwaha

स्कूल चलो अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तरीय रैली

asmitakushwaha

पुलिस की शिथिलता से क्षेत्र में बढ़ रही चोरी व लूट की घटनाऐं।

Ravi Sahu

मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण पर देखी आयुष्मान कार्ड के कार्यों की प्रगति की समीक्षा

Ravi Sahu

Leave a Comment