Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

संपूर्ण संआसार के धार हैं मेरे राम पंमोहितरामजी

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

चराचर ब्रम्हांडनायक भगवान धनुषधारी रघुवंश शिरोमणि भगवान श्रीराम ही इस संसार के आधार है इस ब्रह्मांड के एकमात्र सरकार हैं यह पूरा संसार रामलला सरकार का है वही रामलला सरकार आज रामकथा में राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के साथ प्रकट हुए अयोध्या में खुशियां छा गई घर-घर बधाई मंगल गीत गाने लगी ऋषि मुनि स्वस्तिवाचन कर रहे हैं अवध में मेला लगा हुआ है उक्त अमृतमय वचन ग्राम रायपुरा में चल रहे सप्त दिवसीय श्रीराम महायज्ञ में श्री राम कथा के दौरान कथा व्यास परम गौभक्त संत श्री पंडित मोहित रामजी पाठक ने अपने मुखारविंद से राम जन्म महोत्सव के दौरान कहें जिस प्रकार पृथ्वी पर दुष्ट पापी रावण का पापा चार बढ़ गया
मांनहीं मात-पिता नहीं देवा साधु संत करावे सेवा
जो व्यक्ति माता-पिता का सम्मान नहीं करता बड़े हुए का सम्मान नहीं करता गौ माता की सेवा नहीं करता वह राम भक्त नहीं हो सकता राम का तो अवतार ही गाय ब्राह्मण साधु संत दीन दुखियों के लिए हुआ है श्री राम कथा के दौरान जब भगवान श्री रामलला सरकार कथा मंडप में पधारे चारों तरफ खुशियों का आनंदले पूरा पंडाल भगवान की बधाई गाने लगा कौशल्या घर आनंद भयो जय रघुवर लाल की गाते हुए माता बहने भाई नरत्य करने लगे बधाइयां बटने लगी कथा में दास मंच पर जैक संचालक श्री श्री 108 महंत हरिराम दास जी महाराज जी भी उपस्थित रहे आज कथा के दौरान पूर्व विधायक श्री रमेश जी सक्सेना विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत सहमंत्री सुनील जी शर्मा जगदीश जी कुशवाह राकेश जी विश्वकर्मा कमलेश जी कुकुन्दा ब्राह्मण समाज से श्री सुदीप व्यास नितिन उपाध्याय संभव व्यास स्वतंत्र पाठक बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधु एवं युवा नेता राजीव जी गुजराती बृजेश जी पटेल मनीष मेवाड़ा बृजेश पाराशर नरेंद्र शर्मा कवि हरिओम दाऊ और भी दूर-दूर से कन्नौद कुरावर इछावर आदि आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भगवत प्रेमी कथा में पहुंचकर गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं आयोजन समिति ग्राम रायपुरा संपूर्ण क्षेत्र वासियों से कथा में पधार कर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया

Related posts

शाखा मंडी बडवाह में लगी आग, 2फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे में बुझाई फर्नीचर, कम्प्यूटर और सामान्य रिकार्ड जला, कैश और जरूरी रिकार्ड सुरक्षित

Ravi Sahu

*नेशनल लोक अदालत 12 नंवबर को*

Ravi Sahu

हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक खंडवा में आम दंगल का आयोजन

Ravi Sahu

वृद्ध आशा बाई को नहीं मिला राशन तो कलेक्टर ने दुकान से ख़रीदकर घर पहुँचाया अनाज

Ravi Sahu

13 मार्च को झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की बैठक भोपाल मै

Ravi Sahu

रेत के अवैध उत्खनन से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का हाल बेहाल , खौफजदा रहते हैं लोग

Ravi Sahu

Leave a Comment