Sudarshan Today
जबलपुर

घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरने वाले 2 आरोपी पुलिस ने धर दबोचा

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरने वाले 2 आरोपी‌ पुलिस की गिरफ्त में हमारे संवाददाता द्वारा प्राप्त जानकारी पर थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बापूनगर में निक्की सोनकर की दुकान में करन ठाकुर तय कीमत से अधिक कीमत पर असुरक्षित तरीके से एल पी जी गैस सवारी आटो चालकों को विक्रय कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है उक्त सूचना पर क्राइम बान्च एवं थाना रांझी की टीम द्वारा निक्की सोनकर की दुकान में दबिश दी, निक्की सोनकर की दुकान में दो युवक इलेक्ट्रानिक तराजू में एच पी कंपनी का गैस सिलेण्डर रखकर इलेक्ट्रिक पम्प से सवारी आटो क्रमांक एम पी 20 आर 4080 में अवैध रूप से असुरक्षित तरीके से गैस रिफिल कर रहे थे, नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम करन ठाकुर पिता नरेश ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे गोकलपुर रांझी एवं आकाश रैकवार मन्नूलाल रैकवार उम्र 22 वर्ष निवासी गणेश समिति गोकलपुर रांझी बताये, मौके से 11 गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रिक टुल्लू पम्प, 2 इलेक्ट्रानिक तराजू, बिक्री के नगद 3 हजार रूपये तथा एक सवारी आटो क्रमांक एम पी 20 आर 4080 जप्त करते हुये घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से उपेक्षापूर्वक आटो में ज्वलनशील एलपीजी गैस भरना पाये जाने पर दोनों के विरूद्ध धारा 285, 34 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।आरोपियों को घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते ,उप निरीक्षक महिमा रघुवंशी , सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, मानस उपाध्याय, आरक्षक अनूप सिंह, साकेत तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

हनुमान जी की रसोई संस्था ने जरूरतमंदों राहगीरों, दिव्यांगों को किए वस्त्र वितरण

Ravi Sahu

सिख समाज द्वारा किया गया संस्कारधानी के नवनिर्वाचित महापौर का सम्मान  

Ravi Sahu

जिला स्तरीय ग्रीष्म कालीन कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

सदगुरु कबीर साहेब की 625 वीं जयंती मनाई गई

asmitakushwaha

वीं.के.आटोमोबाइल्स द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन का हुआ समापन

asmitakushwaha

नगर निगम चुनाव का हवाला देकर अपने कार्यों से मुंह फेर रहे नगर परिषद बरेला के आला अधिकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment