Sudarshan Today
MANDLA

सम्पन्न हुआ 5 दिवसीय प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। म.प्र. ग्रामीण डे आजीविका मिशन बीजाडांडी के द्वारा कृषि सखियों का प्राकृतिक खेती को लेकर प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें बीजाडांडी एवं निवास ब्लॉक की 60 कृषि सखियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती के उद्देश्य, लाभ, महत्व, प्रणालियों, विधियों, एकीकृत कृषि प्रणाली, मिट्टी एवं उसके पोषक तत्व, जैव उत्पाद, जैव प्रमाणीकरण, मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्राकृतिक खेती के इस प्रशिक्षण में कृषि विभाग एवं बागवानी विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित हुए और उनके द्वारा बहुमूल्य जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस प्रशिक्षण के दौरान कृषि सखी को जैव उत्पाद बनाने के तरीका प्रदर्शन के माध्यम से भी समझाया गया। प्राकृतिक खेती के इस प्रशिक्षण में ट्रांफॉर्म रूरल इंडिया से मास्टर ट्रेनर राकेश सिंह जादौन एवं देव पांडेय, चैंपियन फार्मर रेवती पुट्टा एवं आजीविका मिशन से ब्लॉक प्रबंधक साहेब सूर्यवंशी तथा गणेश सिंगरोरे, दीपक मिश्रा उपस्थित रहे।

Related posts

चुटका परियोजना के सौजन्य से जिले को मिली 9 एम्बूलेंसों की सौगात*

Ravi Sahu

मोहगाँव पुलिस और बटालियन द्वारा किया गया फ्लैग मार्च

Ravi Sahu

जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

महिला कांग्रेस ने किया सांसद बंगले का घेराव

Ravi Sahu

वोटर आईडी नहीं होने पर पहचान के रूप में उपयोग में आएंगे ये दस्तावेज

Ravi Sahu

नर सेवा ही नारायण सेवा को चरितार्थ करता हुआ युवा

Ravi Sahu

Leave a Comment