Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

अस्पताल बिल्डिंग छतिग्रस्त हो सकता है हादसा

अस्पताल बिल्डिंग हो रही छतिग्रस्त कभी भी हो सकता है हादसा

अस्पताल में बैठकर डॉक्टर करते मरीजो का इलाज हमेशा भयभीत रहते हैं।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के ग्रह जिले में स्वास्थ्य विभाग के हल बेहाल है कही स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग नही और अगर बिल्डिंग है तो डॉक्टर नही ऐसा ही मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी का है जहां आमजन के स्वास्थ्य का खयाल रखने स्वास्थ्य विभाग अब खुद बीमार नजर आ रहा है क्योंकि अस्पताल भबन बुरी तहर जर्जर एवं छतिग्रस्त हो चुका है जिसमे 84 गांवो के मरीजो को जान जोखिम में डालकर इलाज कराना पड़ता है अगर स्वास्थ्य विभाग का यह बिभाग राजस्व कमाने बाला बिभाग होता तो अभी तक नया भवन बन चुका होता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्होरी के इस भूतिया दिखने बाले भवन में डॉक्टर अपनी जान हथेली पर लेकर मरीजों का इलाज करने को मजबूर है जहां डॉक्टर अस्पताल के बाहर बैठकर मरीजो का इलाज करते है ताकि कोई दुर्घटना न हो बही डॉक्टर का कहना है कि कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को छतिग्रस्त भवन से अवगत करा दिया मगर आज तक नया भवन नही बन पाया जहां भवन की छत एवं दीवारे बुरी तहर छतिग्रस्त हो गई जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है बहराल अब देखने बाली बात होती है कि कब तक इस जर्जर भवन को संजीवनी मिल पाती है डॉ अभिषेक ठाकुर का कहना है की 2 साल पूर्व लोक निर्माण विभाग ने बिल्डिंग को कंडम घोषित कर दिया है इसलिए मैं बाहर बैठकर इलाज कर रहा हूं बिल्डिंग गिरने का कोई भरोसा नहीं है कब गिर जाए और सारे मरीज भी घबराते हैं कि कभी कोई अनहोनी ना हो जाए।

डॉक्टर अभिषेक ठाकुर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सेक्टर बमोरी तहसील सिलवानी जिला रायसेन

Related posts

मात्र सात दिन में एक लाख से अधिक शिवलिंगों का किया निर्माण, आज किया जाएगा पूर्णाहुति के साथ कथा का विश्राम शिव महापुराण कथा जगत का कल्याण करने वाली है-पंडित शैलेश तिवारी

Ravi Sahu

दानोद में भी लगे भगोरिया हाट एसडीएम कार्यालय से समाज जनों ने ली अनुमति दी जानकारी

Ravi Sahu

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कला कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय और स्कूल को जोड़कर सुनिश्चित की जाती है।

asmitakushwaha

आचार्यश्री ‘रामेेश’ के 72 वें जन्म दिवस पर नवकार महामंत्र के जाप हुए

Ravi Sahu

नगर परिषद पिपरई को बनने और चुनाव होने के बाद पहली बैठक पार्सदो के साथ विकास पर चर्चा कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Ravi Sahu

135 रैंक लाने पर कृष्णा पाल को साल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

Ravi Sahu

Leave a Comment