Sudarshan Today
sagar

धर के बाहर संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप

सागर – सुदर्शन टुडे – देवरी थाना अंतर्गत ग्राम डमरा वीर में विगत रविवार शाम को ग्राम के निवासी हल्ले आदिवासी का शव उसके घर के बाहर पड़ा पाया गया है। पुलिस को वारदात की सूचना मृतक के भाई द्वारा दी गई थी जिसके बाद थाना पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर जांच आरंभ की। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान के चलते उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात के मामले को लेकर ग्रामीणों की चुप्पी ने फिलहाल मामले को गंभीर बना दिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना के ग्राम डमरा वीर निवासी हल्के आदिवासी शव उसके मकान के पीछे पड़े होने की सूचना पुलिस को विगत रविवार को प्राप्त हुई थी। गांव के स्कूल के पास बने उक्त मकान में मृतक अकेला रहता था। शाम को किसी के द्वारा घटना की सूचना उसके भाई जो सुरखी थाना अंतर्गत एक ग्राम में रहता है उसको दी गई थी। जिसके बाद पहुंचे परिजनों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई थी। सूचना मिलने पर देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका स्थल का मुआयना कर जांच में जुट गई। थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि हल्के आदिवासी अपने मकान में अकेला रहता था और उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। मृतक के भाई दयाशंकर आदिवासी द्वारा अपने छोटे भाई हल्ले आदिवासी की हत्या की आशंका जाहिर की गई। उसका कहना है कि मृतक की विगत दिवस मवेशियों को लेकर गांव के एक व्यक्ति से गाली गलौज हुई थी, उसे पूरी शंका है मेरे भाई की हत्या उसी व्यक्ति ने की है

Related posts

10 की प्रावीण्य सूची में सागर जिले के 2 और हायर सेकेंडरी में 4 विद्यार्थी सफल रह

Ravi Sahu

सागर संसदीय क्षेत्र का पत्रकार आखिर कहा जाए

Ravi Sahu

जैसे-जैसे भारतीय पुलिस सेवा से मेरी सेवानिवृत्ति मेरी ओर बढ़ती जा रही है,मेरे जुनून का सत्र हर कसौटी पर खरा उतरता जा रहा है, सागर 

Ravi Sahu

भूसा जिले की सीमा से बाहर ले जाना हुआ प्रतिबंधित

Ravi Sahu

जगन्नाथ स्वामी संत शिरोमणि मां कर्मा जन जागृति रथ यात्रा का साहू कल्याण समिति बरुआसागर द्वारा किया गया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

जनपत सीईओ आखिर सरकार को आर्थिक चूना लगाने वाले दुकानदारो को बचा क्यों रहे हैं

Ravi Sahu

Leave a Comment