Sudarshan Today
Datiyaमध्य प्रदेश

चिरूला थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, झांसी – दतिया बॉर्डर अंतराजीय नाका चिरूला पर चेकिंग के दौरान 2,20,000/- रुपए किए जप्त

 

पत्रकार आर एस शर्मा

दतिया। पुलिस अधीक्षक श वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए झांसी – दतिया बॉर्डर अंतराजीय नाका चिरूला पर वाहन चेकिंग करते समय एक एक्सयूवी कार क्रमांक एमपी07 सीएफ 8122 को रोककर चेक किया तथा चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शैलेश नरवारे पुत्र श्री ओमप्रकाश उम्र 32 साल निवासी रामदास घाटी शिंदे की छावनी ग्वालियर तथा चालक की बगल वाली सीट पर दिनेश बांगडे पुत्र श्री बग्गा उम्र 55 साल निवासी हुजरात पुल नया बाजार निम्मालकर की गोट थाना कोतवाली ग्वालियर के होना बताया । पैसेंजर के साइड तरफ लगी डिग्गी को खोलकर चेक किया तो डिग्गी में कुल 2,20,000/- रुपए मिले जिसके बारे में दिनेश बांगडे से रुपए ले जाने के संबंध में जानकारी चाहि गई तो कोई दस्तावेज पेश नहीं किया व रकम ले जाने के संबंध में कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया तब दिनेश बांगडे से कुल 2,20,000/- रुपए को SST टीम के द्वारा जप्त किया गया । उक्त कार्यवाही मैं नितिन भार्गव मय पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही

Related posts

अंकुर अभियान के तृतीय चरण का आज आखरी दिन प्रशिक्षित शिक्षक बच्चो को ओर भी बहेतर तरीके से सिखाएंगे

Ravi Sahu

खरगोन लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई

Ravi Sahu

योग साधना है योग उपासना है,

asmitakushwaha

महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती श्रद्धा व हबर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

Ravi Sahu

24 नवंबर को किशोरी के घर में लटका मिला था शव, जांच टीम के साथ पहुंचे आईजी परिजनो से की बात

Ravi Sahu

चैनपुर में नवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से भक्तजनों द्वारा मनाया जा रहा है

Ravi Sahu

Leave a Comment